Man Dies During Sex: रोमांटिक डिनर के बाद कपल हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, सेक्स के दौरान हुई शख्स की मौत, जेब में मिली ये चीज
केन्या के नैरोबी में रात के रोमांटिक डिनर के बाद कपल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और यौन क्रिया में लिप्त हो गया, लेकिन उनका यह अंतरंग लम्हा देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, रात के खाने के बाद शख्स अपनी मंगेतर के साथ सेक्स सेशन में व्यस्त हो गया, लेकिन एक घंटे के सेक्स सेशन के दौरान 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
Man Dies During Sex: केन्या (Kenya) के नैरोबी (Nairobi) में रात के रोमांटिक डिनर (Romantic Dinner) के बाद कपल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और यौन क्रिया में लिप्त हो गया, लेकिन उनका यह अंतरंग लम्हा देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, रात के खाने के बाद शख्स अपनी मंगेतर के साथ सेक्स सेशन (Sex Session) में व्यस्त हो गया, लेकिन एक घंटे के सेक्स सेशन के दौरान 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस के अनुसार, डग्लस फंडी मुथुरी (Douglas Fundi Muthuri) को सेक्स क्रिया के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. हालांकि उसकी जेब से पुलिस को फ्यूरोसेमाइड(Furosemide) (हाई ब्लड प्रेशर की दवा) और वियाग्रा (Viagra) मिला. पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि शख्स की मंगेतर निकेरा वांगेची (Nicera Wangechi) ने उन्हें अपने घर पर इनवाइट किया था.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि रात का खाना खाने के बाद कपल करीब एक घंटे तक सेक्स सेशन में लगा रहा और इसी दौरान शख्स को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद वो बेहोश हो गया, लेकिन जब तक आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं, तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स के जेब की तलाशी ली तो उन्हें फ्यूरोसेमाइड का एक पैकेट और वियाग्रा की नीली गोली मिली. यह भी पढ़ें: Revenge! बदले की आग में लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, एक्स-बॉयफ्रेंड की हत्या के लिए किया ये काम
पुलिस का कहना है कि शख्स के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए और यह ज्ञात नहीं हुआ कि उसकी मौत आखिर किस वजह से हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नैरोबी न्यूज के मुताबिक, देश में पुरुषों की सेक्स के दौरान मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे पहले हाल ही में मिगोरी में पुलिस ने एक 24 वर्षीय महिला को उसके 52 वर्षीय प्रेमी की मौत के बाद हिरासत में लिया था. हालांकि इस मामले में भी शुरुआती दौर में यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि शख्स की मौत किस वजह से हुई थी.