Cougar Stalks Man Scary Video: राह चलते शख्स का अमेरिकी तेंदुए ने दूर तक किया पीछा, डरावना वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका के उटाह में स्लेट कैनियन में एक शख्स अपनी रनिंग कर रहा था, तभी अचानक से एक अमेरिकी तेंदुआ उसके पीछे पड़ गया. तेंदुए ने काफी दूर तक शख्स का पीछा किया और शख्स अपनी जान बचाने के लिए तेजी से दौड़ लगाता रहा. हैरान करने वाले इस डरावने वीडियो को नेचर इज स्केरी ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

अमेरिकी तेंदुआ (Photo Credits: Twitter/Nature is Scary)

Cougar Stalks Man Scary Video: कगौर (Cougar) यानी अमेरिकी तेंदुए के साथ एक शख्स की मुठभेड़ का डरावना वीडियो (Scary Video) तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. अमेरिका (US) के उटाह (Utah) में स्लेट कैनियन (Slate Canyon) में एक शख्स अपनी रनिंग कर रहा था, तभी अचानक से एक अमेरिकी तेंदुआ उसके पीछे पड़ गया. कौगर ने काफी दूर तक शख्स का पीछा (Cougar Stalks Man) किया और शख्स अपनी जान बचाने के लिए तेजी से दौड़ लगाता रहा. हैरान करने वाले इस डरावने वीडियो को नेचर इज स्केरी (Nature is Scary) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 4.2M से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 2k से अधिक रिट्वीट हो चुके हैं.

करीब 1 मिनट 59 सेकेंड के इस वीडियो में काइल बर्गेस (Kyle Burgess) नाम का एक शख्स पगडंडी पर पीछे की ओर चल रहा था, तभी अचानक से कौगर उसका पीछा करने लगता है. काइल को वीडियो में चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है. शख्स उसे जाने के लिए कहता है, लेकिन जानवर उत्तेजित हो जाता है और कई बार शख्स के पीछे दौड़ने लगता है.

देखें वीडियो-

कौगर को पीछा करते देख शख्स उसे बार-बार वापस लौटने को कहता है, लेकिन वह बार-बार शख्स के पीछे दौड़ने लगता है. जानकारी के मुताबिक, कौगर द्वारा शख्स का पीछा करने का यह सिलसिला करीब 6 मिनट तक जारी रहता है और आखिर में कौगर वहां से भाग जाता है. यह भी पढ़ें: हिम तेंदुए ने चट्टानी इलाके में दूर तक किया शिकार का पीछा, फिर जो हुआ उसे देख आप भी हो जाएंगे हैरान (Watch Viral Video)

एक और वीडियो-

बताया जा रहा है कि शख्स अपनी राह पर था, तब उसे लगा कि उसे बॉबकैट्स मिले हैं, जो मनुष्यों पर हमला नहीं करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन असल में वह कौगर था. शख्स का पीछा करने वाले कौगर का डरावना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने इस पर अपनी अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि यह वास्तव में एक डरावना मंजर था, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि आदमी जानवर के क्षेत्र में था, इसलिए जानवर की प्रतिक्रिया उचित थी.

Share Now

\