Corona Sex New Rule: थाईलैंड की सरकार ने वैलेंटाइन डे पर सेक्स करने से पहले बनाए नए नियम, इन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे, 'अच्छा है हम वहां नहीं'

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच थाईलैंड की सरकार ने सेक्स को लेकर नए नियम बनाए, जिसे पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि अच्छा है हम वहां नहीं हैं. दअरसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दिन को लेकर थाईलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दंपत्तियों को वैलेंटाइन डे मनाने से पहले कोरोना टेस्ट कराने और मास्क पहनकर सुरक्षित यौन संबंध बनाने की सलाह दी.

सेक्स प्रतीकात्मक तस्वीर

Corona Sex New Rule: प्यार के सबसे बड़े त्योहार वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को 14 फरवरी के दिन दुनिया भर के कपल्स ने अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया. एक-दूसरे से प्यार का इजहार करने के अलावा कपल्स ने इस दिन को अपने पार्टनर के साथ यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश की. प्यार के इजहार के साथ ही कई कपल्स ने वैलेंटाइन डे सेक्स (Valentine's Day Sex) को भी पार्टनर के साथ एन्जॉय किया. हालांकि कोरोना वायरस महामारी Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच थाईलैंड की सरकार ने सेक्स (Sex) को लेकर नए नियम बनाए, जिसे पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि अच्छा है हम वहां नहीं हैं. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दिन को लेकर थाईलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दंपत्तियों को वैलेंटाइन डे मनाने से पहले कोरोना टेस्ट कराने और मास्क पहनकर सुरक्षित यौन संबंध बनाने की सलाह दी.

बताया जाता है कि सिफारिशें थाईलैंड के रोग नियंत्रण विभाग से आई थीं, जिसमें सुझाव दिया गया था कि जोड़े वैलेंटाइन डे से पहले अपना एंटीजेन कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) कराएं. कोविड-19 एक यौन संचारित रोग नहीं है. प्रजनन स्वास्थ्य निदेशक बुनियारिट सुकरत ने शुक्रवार को एएफपी को बताया कि कोविड-19 का संचार निकट-संपर्क जैसे सांस और लार के आदान-प्रदान के माध्यम से संभव है. यह भी पढ़ें: Sex Positions For Valentine Week: इस वैलेंटाइन वीक को खास बनाने के लिए आजमाएं ये सेक्स पोजीशन!

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षित यौन संबंध को लेकर फरमान जारी करते हुए कहा था कि कपल्स को सेक्स के दौरान आमने-सामने होने और लार के साथ-साथ अन्य स्रावो से बचना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ सुवांचाई वतनयिंगचारोएन (Suwanchai Wattanayingcharoen) ने बैंकॉक पोस्ट को बताया कि उस समय पर्याप्त टीके नहीं होने के मद्देनजर यह सिफारिशें की गई थीं.

Share Now

संबंधित खबरें

THA vs CAM, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Live Streaming: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में थाईलैंड बनाम कंबोडिया होगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

THA vs CAM, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में थाईलैंड ने कम्बोडिया को 16 रनों से हराया, शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दिखाया कमाल, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

BHU vs QAT, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Scorecard: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में क़तर ने भूटान को 6 विकेट से हराया, इमाल लियानगे ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

BHU vs QAT, ICC Men's T20 World Cup Asia Qualifier B 2024 Live Streaming: टी20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर बी में भूटान से भिड़ेगी क़तर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\