Condom Sales: भारत समेत दुनिया के अधिकांश देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का कहर बरस रहा है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की बेकाबू होती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंधों का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस के खिलाफ विभिन्न देशों में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) भी जोरों पर है. जैसे-जैसे टीकाकरण की दर बढ़ रही है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर हॉट वैक्स समर (Hot Sex Summer) का चलन शुरू हो गया है. इस बीच अमेरिका (America) में कंडोम (Condom) की डिमांड में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. बताया जा रहा है कि महज चार हफ्तों में यहां कंडोम की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है.
अनुसंधान फर्म आईआरआई के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में कंडोम की बिक्री मार्च से अप्रैल के बीच महज चार हफ्तों में कंडोम की बिक्री 23.4 प्रतिशत तक बढ़ी है. सीवीएस और वाल्गेंस के प्रवक्ता ने कंडोम की बिक्री में बढ़ोत्तरी होने की जानकारी दी है. कंडोम और सेक्स टॉय ब्रांड SKYN ने 2021 SKYN सेक्स एंड इंटिमेसी सर्वे किया, जिसमें पाया गया कि महामारी की शुरुआत के बाद सेक्स ड्राइव में भी 39 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें: Condom Stuck in Woman's Lung: टीबी से ग्रसित होने की आशंका से महिला पहुंची डॉक्टर के पास, लेकिन सच्चाई जानकर उड़े उसके होश
हालांकि यह एक आश्चर्यजनक रहस्योद्घाटन नहीं है, क्योंकि कोरोना वायरस से बचने और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास में कई सिंगल ने एक साल से ज्यादा समय तक सोशल डिस्टेंसिंग, डेटिंग और कैजुअल सेक्स को रोककर रखा.
अमेरिका के सर्वेक्षण में मैच डॉट कॉम 2020 ने बताया कि 71 फीसदी सिंगल ने तब से सेक्स नहीं किया, जब से महामारी शुरु हुई. ब्रिटेन बोम्हार्ड- चर्च एंड ड्वाइट के मुख्य विपणन अधिकारी, ट्रोजन कंडोम के निर्माता ने सीएनएन को बताया कि 18 साल से 24 साल के बच्चे अपने सामाजिक जीवन को वापस पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.