बच्चे ने टीचर से की अपने पिता की शिकायत, रोते-रोते कहा- किताब नहीं लाते, रोज शराब पीते हैं पापा (Watch Viral Video)
रोते-रोते टीचर से पिता की शिकायत करता बच्चा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक स्कूली बच्चे (Student) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बच्चा रोते-रोते अपने पिता (Father) की शिकायत टीचर (Teacher) से करता है और स्कूली किताबें (School Books) न ले पाने की वजह बताता है. दिलचस्प बात तो यह है कि बच्चा अपने पिता के सामने ही टीचर से उनकी शिकायत करता है. दरअसल, जब टीचर बच्चे से पूछते हैं कि अब तक किताब क्यों नहीं खरीद पाया तो बच्चा रोने लगता है और रोते हुए कहता है कि उसके पिता सारे पैसे दारू पीने में खर्च कर देते हैं और उसके पढ़ने के लिए किताब नहीं खरीद रहे हैं. बच्चे की बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़ते हैं. इस वीडियो को उत्कर्ष सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बच्चे ने पिता के सामने टीचर से रोते हुए की शिकायत, पापा किताब नहीं खरीद रहे हैं, सिर्फ दारू पी रहे हैं.

वीडियो बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतनी छोटी उम्र में माता-पिता ही बच्चों का हर तरीके से साथ देते हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है दारू से ज्यादा बच्चों की पढ़ाई जरूरी है. यह भी पढ़ें: स्कूल में चोरी हुई पेंसिल तो शिकायत लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंचा बच्चा, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है टीचर बच्चे से पूछते हैं कि 5 दिनों से लगातार कहने के बाद भी उसने अब तक किताब क्यों नहीं खरीदी. इस पर जवाब देते हुए बच्चा कहता है कि उसके पिता सारे पैसे शराब पर खर्च कर देते हैं. इस दौरान बच्चे के पिता भी क्लासरूम में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में रोने वाले बच्चे की बहन भी दिखाई दे रही है, जिस पर वह कहती है कि उसके पिता सारे पैसे दारू पर खर्च कर देते हैं. हालांकि वीडियो के आखिर में बच्चे के पिता किताब खरीदने की बात करते हैं. इस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.