ब्रिटेन: 9 महीने की बिल्ली के साथ बेरहमी से मारपीट और बलात्कार, अस्पताल में भर्ती, देखें हैरान कर देनेवाली तस्वीरें
क बेजुबान जानवर के साथ हैवानियत कि सारी हदें पार कर देनेवाला मामला सामने आया है. पुलिस अभी भी कैट रेपिस्ट कि तलाश में जुटी हुई है, इस शख्स ने 9 महीने की मिनी नामा कि बिल्ली के साथ बर्बरता पूर्वक बलात्कार और उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद घायल बिल्ली को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ब्रिटेन: एक बेजुबान जानवर के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर देनेवाला मामला सामने आया है. पुलिस अभी रेपिस्ट की तलाश में जुटी हुई है, इस शख्स ने 9 महीने की मिनी नाम की बिल्ली के साथ बर्बरता पूर्वक बलात्कार और उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद घायल बिल्ली को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (Royal Society for the Prevention of Cruelty to Animals) के अधिकारियों ने बताया कि मिन्नी का मामला सबसे खराब मामलों में से एक था. इस नन्ही सी बिल्ली को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा, उसके पूरे पैरों पर जलने, कटने के घाव मिले.
मिलब्रूक एनिमल सेंटर (Millbrook Animal Centre) के डिप्टी मैनेजर लिज़ वुड (Liz Wood) ने कहा, "हमने इससे पहले बिल्ली के साथ इतना बुरा व्यवहार कभी नहीं देखा. घर से भागने के बाद बिल्ली वोकिंग की सड़कों पर मिली, जिसके बाद केंद्र ने उसकी देखभाल करने में मदद की. बिल्ली को देखकर लगता है कि,'उसके साथ गंभीर रूप दुर्व्यवहार किया गया है उसके घाव में कीड़े पड़ गए थे. उनका कहना है कि उसे जलाया गया है क्योंकि बिल्ली की पूंछ पर मोम लगा हुआ था. बिल्ली को गंभीर रूप से सेक्शुअली अब्यूज भी किया गया था. मिनी की ये हालत बहुत ही भयानक थी. घाव के कारण वो अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रही थी. लेकिन इलाज के बाद अब वो ठीक है.
देखें तस्वीरें:
यह भी पढ़ें: मुंबई में इंसानियत हुई शर्मसार, 4 लोगों ने एक बेजुबान कुत्ते को बनाया अपनी हवस का शिकार
मिनी को सिमन ममफॉर्ड नाम के शख्स ने गोद ले लिया है. डॉक्टर्स का कहना है कि वो बहुत जल्दी रिकवरी कर रही है. यहां तक कि जब उसे अस्पताल लाया गया था. तो उसके बचने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन अब वो रिकवरी कर रही है.