बिल्ली ने कबूतर की गर्दन दबोचकर किया खतरनाक हमला, फिर बचाव में पक्षी ने जो किया... Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली और कबूतर के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है. इस नजारे को देखकर आप भी यही कहेंगे कि ऐसी फाइट पहले कभी नहीं देखी. इस लड़ाई में आखिर किसकी जीत होती है और किसकी हार होती है, यह तो पूरा वीडियो देखने पर ही पता चलेगा.

कबूतर और बिल्ली की लड़ाई (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: ऐसा आमतौर पर देखने को मिल ही जाता है कि अगर कोई कबूतर या पक्षी बिल्ली के सामने आ जाए तो बिल्ली मौसी उसके पीछे पड़ जाती है और उसे अपना शिकार बनाने की फिराक में लग जाती है, इसलिए लोग घरों में किसी पक्षी को पालते हैं तो बिल्लियों से उसे बचाकर रखते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली (Cat) और कबूतर (Pigeon) के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है. इस नजारे को देखकर आप भी यही कहेंगे कि ऐसी फाइट पहले कभी नहीं देखी. इस लड़ाई में आखिर किसकी जीत होती है और किसकी हार होती है, यह तो पूरा वीडियो देखने पर ही पता चलेगा.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @talwar1962 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इसके साथ कैप्शन लिखा है- देखिए और हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो को 53 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह बिल्ली के बच्चे के लिए बहुत दर्दनाक है और यह मजाक नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मुझे पता नहीं था कि कबूतर इतने आक्रामक हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: पहले चूमा फिर एक मां की तरह गोद में लेकर नन्ही बिल्ली पर बंदर ने लुटाया प्यार, Viral Video देख भावुक हुए लोग

बिल्ली और कबूतर के बीच जबरदस्त घमासान 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली और एक कबूतर आपस में लड़ रहे हैं. कबूतर बिल्ली के कान में अपनी चोंच गड़ाए जा रहा है, तभी अचानक बिल्ली को गुस्सा आ जाता है और वो पलटकर कबूतर की गर्दन दबोच लेती है. बिल्ली लड़ते-लड़ते गिर जाती है, फिर भी अपने पंजों से कबूतर की गर्दन को पकड़े रहती है. कबूतर भी अपनी गर्दन छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है और इस लड़ाई में एक पल ऐसा आता है, जब कबूतर बिल्ली पर अपनी चोंच से खूब वार करता है और आखिर में खुद को बचाने के लिए बिल्ली को वहां से भागना पड़ जाता है.

Share Now

\