Viral Video: हर व्यक्ति के जीवन में जितना महत्व उसके माता-पिता (Mother-Father) का होता है, उतना ही महत्व बड़े भाई (Brother) का होता है, क्योंकि बड़ा भाई भी पिता की तरह अपने छोटे-भाई बहनों की रक्षा करता है और उनकी तमाम जरूरतों को पूरा करने की हर पल कोशिश करता रहता है. भाई-बहन के प्यार (Brother-Sister's Love) और उनके अटूट रिश्ते का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भाई अपनी छोटी बहन को साइकिल पर बिठाकर उसके दोनों पैर बांध देता है, ऐसा करने के पीछे भाई का मकसद अपनी बहन की सुरक्षा करना है. यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर उर्दू नॉवेल्स नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भाई का प्यार... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 16.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- छोटों के लिए हमेशा केयर और त्याग करते हैं बड़े भाई, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- सच में भाई-बहन का रिश्ता बड़ा प्यारा होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बंदरों के साथ बेखौफ होकर खेलता दिखा बच्चा, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन
देखें वीडियो-
Brother's Love pic.twitter.com/rATH1A83my
— Urdu Novels (@urdunovels) January 2, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपनी छोटी बहन को साइकिल पर बिठाता है. उसके बाद पिछली सीट पर बैठी बहन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उसके दोनों पैरों को साइकिल फ्रेम से बांध देता है, ताकि सफर के दौरान उसकी बहन साइकिल से गिरे नहीं. पैर बांधते समय देखकर भले ही एक पल के लिए अजीब लग सकता है कि लड़का ऐसा क्यों कर रहा है, लेकिन उसने ऐसा अपनी बहन की सुरक्षा के लिए ही किया है.