Bronx Zoo में दीवार फांदकर शेर को चिढ़ाने वाली महिला की हुई पहचान, पुलिस तलाश में जुटी

ब्रोंक्स चिड़ियाघर (Bronx Zoo ) में एक शेर के डेन में कूदने वाली महिला की पहचान कर ली गई है और पुलिस महिला को ढूंढने के लिए मदद चाहती है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि अपराधी महिला का नाम माया आट्री (Myah Autry) है. शनिवार को जू की दीवार फांदकर शेर को चिढ़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया अपर शेयर किया था.

शेर को चिढ़ाती हुई माया आट्री, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

ब्रोंक्स चिड़ियाघर (Bronx Zoo ) में एक शेर के डेन में कूदने वाली महिला की पहचान कर ली गई है और पुलिस महिला को ढूंढने के लिए मदद चाहती है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने बताया कि अपराधी महिला का नाम माया आट्री (Myah Autry) है. शनिवार को जू की दीवार फांदकर शेर को चिढ़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया अपर शेयर किया था. वीडियो में महिला अंदर घुसकर शेर को चिढ़ाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में महिला शेर को चिढ़ाती है और शेर हैरान होकर एक टक महिला को देखता रहता है. महिला ने वीडियो में कहा कि वो शेर के करीब जाना चाहती है, वो लकड़ी की बाड़ पर चढ़कर जू में घुस जाती है और शेर को "बेबी! हाय, आई लव यू! कहते हुए डांस करती है.

पुलिस ने बताया कि,' आरोपी महिला शेर के बाड़े के अलावा पिछले हफ्ते ब्रोंक्स चिड़ियाघर में जिराफ क्षेत्र में अवैध रूप से घुस गई थी. शेर के साथ वीडियो के बाद महिला ने इंस्टाग्राम पर पुलिस अधिकारियों के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. जब इस घटना का वीडियो सामने आया, तो ब्रोंक्स ज़ू प्रशासन बहुत नाराज हुआ और कहा कि महिला ने खुद को खतरे में डाल दिया था. इसकी वजह से महिला को गंभीर चोट आ सकती थी या उसकी मौत हो सकती थी. जू की दिवार फांदकर आरोपी ने सीरियस जुर्म किया है और इसके लिए उसे सजा मिलेगी. जू प्रशासन ने कहा कि जू में जालियां जानवरों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए होती है और इसका उलंघन करने वाले को हम बिलकुल भी माफ़ नहीं करेंगे.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: VIDEO: खूंखार शेर के पास दीवार फांदकर पहुंची महिला, करने लगी डांस- फिर उसके बाद जो हुआ...

इस घटना में न तो महिला और न ही शेर घायल हुआ. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने गुरुवार रात ट्वीट किया और उसमें लिखा कि माया आट्री वांटेड है, जिसको भी इस महिला के बारे में जानकारी हो वो इस नंबर पर 800-577-TIPS करे. यह पता नहीं चला पाया है कि, महिला जू की दीवार के ऊपर कैसे पहुंची? या वहां कितनी देर तक रही?

Share Now

\