Bride Rides Horse: हरियाणा की दुल्हन ने निकाली अपनी बारात, घोड़े पर सवार होकर और हाथ में तलवार लेकर पहुंची दूल्हे के घर, देखें वीडियो
घोड़े पर सवार दुल्हन बारात लेकर पहुंची दूल्हे के घर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: भारतीय दूल्हों का बारात के साथ घोड़े की सवारी करना एक आम परंपरा है, लेकिन हरियाणा में एक दुल्हन ने घोड़े की सवारी की. पितृसत्ता और परंपरा को चुनौती देते हुए प्रिया नाम की एक दुल्हन ने सेहरा पहना और घोड़े पर सवार होकर और हाथ में तलवार लिए अंबाला में दूल्हे के घर  पहुंची. यह दुल्हन लॉ ग्रैजुएट है. इस बारात में दुल्हन के पिता, मां और अन्य रिश्तेदार भी शामिल हुए. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया के पिता नरिंदर अग्रवाल ने कहा कि वह इस मिथक को तोड़ना चाहते थे कि लड़कियां लड़कों से कमतर होती हैं. मीडिया से बात करते हुए, मुस्कुराते हुए प्रिया ने कहा कि वह बेहद खुश हैं कि उनकी बचपन की इच्छा पूरी हो गई. "मैं बेहद खुश हूं. लड़कों के जीवन में अक्सर यह मौका आता है. लेकिन हमारे घर में, मेरे माता-पिता ने मुझे एक लड़के की तरह पाला है', यह भी पढ़ें: शादी का लहंगा पहनकर जब बुलेट पर सवार हुई दुल्हन, अपने रॉयल अंदाज से कर दिया हर किसी को हैरान (Watch Viral Video)

प्रिया ने यह भी कहा कि उनके पिता ने ही उन्हें कानून की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वो एडवोकेट बनें. कई दुल्हनें अब पुराने मानदंडों को तोड़ रही हैं और लिंग भूमिकाओं को उलट रही हैं. दिसंबर 2021 में इसी तरह की एक घटना में इंडिगो एयरलाइंस की एक सीनियर एयर होस्टेस अनुष्का गुहा ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ घोड़े पर अपनी बारात को लीड किया. सफेद लहंगा पहने दुल्हन सबसे पहले कोलकाता के व्यवसायी दूल्हे जीत मुखर्जी के घर पहुंची, जो एक कार में बारात में शामिल हुए थे.

देखें वीडियो:

“बचपन से ही अनुष्का यह सवाल करती थी कि घोड़ी पर सवार होकर ही दूल्हा ही दुल्हन के घर क्यों जाता है. इसका उल्टा क्यों नहीं हो सकता है. हम उसे बताते थे कि ये परंपराएं पीढ़ियों से चली आ रही हैं लेकिन उसे कभी संतुष्ट नहीं कर सके. उसने हमेशा कहा कि वह परंपरा को तोड़ देगी और इसके विपरीत करेगी, ”उसकी मां सुष्मिता गुहा ने कहा.