4 फेरों के बाद टॉयलेट का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन

अगर आपको कोई कहे की फेरे की रस्म के दौरान एक दुल्हन लापता हो गयी तो शायद आप उस व्यक्ति का मजाक उड़ाने लगे. लेकिन ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ है.

4 फेरों के बाद टॉयलेट का बहाना बनाकर प्रेमी के साथ भागी दुल्हन
Marriage (Photo Credits: Facebook)

भोपाल: अगर आपको कोई कहे की फेरे की रस्म के दौरान एक दुल्हन लापता हो गयी तो शायद आप उस व्यक्ति का मजाक उड़ाने लगे. लेकिन ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में हुआ है. जहां एक दुल्हन शादी के मंडप में दूल्हे के साथ चार फेरे लेने के बाद फरार हो गई.

दुल्हन किसी और युवक से प्यार करती थी. बताया जा रहा है कि पहले लड़की की सगाई उसी लड़के के साथ हुई थी. लड़का पेशे से ड्राइवर है. लेकिन घरवालों ने किसी कारण से रिश्ता तोड़ दिया था और एक 32 साल के युवक से जबरन शादी करवा रहें थे. जिसके बाद लड़की टॉयलेट जाने का बहाना बताकर बीच फेरे से कहीं गायब हो गई.

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल की रात फेरे की रस्म के दौरान 22 वर्षीय दुल्हन लापता हो गई थी. बुधवार को युवती थाने पहुंची और बताया कि पहले उसकी मंगनी खंडवा निवासी एक युवक से हुई थी. लेकिन परिवार वाले दूसरे युवक से जबरन शादी करा रहे थे. वह अपने पहले मंगेतर के साथ शादी कर रहना चाहती है.

वहीं पुलिस के मुताबिक इस संबंध में दूसरे पक्ष ने बहू के जेवरात को लेकर सवाल उठाए हैं. वर पक्ष का आरोप है की दुल्हन के घर वालों ने सिर्फ मंगलसूत्र सोने का दिया, बाकी के जेवर आर्टिफिशियल थे. पुलिस मामलें की जांच कर रही है जिसके बाद ही सारी हकीकत सामने आ पाएगी.


संबंधित खबरें

Viral Video: मायरा की रस्म के दौरान जाट परिवार ने दुल्हन को दिए 15.65 करोड़ रुपए, जानिए शादी से पहले की इस परंपरा का मतलब

UP: कभी स्वीटी, कभी नेहा तो कभी बनी सीमा, 21 साल की उम्र कीं 12 शादियां; 9 लोगों समेत लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार (Watch Video)

Looteri Dulhan: एक दो नहीं 12 शादियां, पहले रचाती थी शादी, फिर लूटकर हो जाती थी फारर, पुलिस महिला सहित गैग के लोगों को किया गिरफ्तार

Kanpur News: 'शादी के लिए धमका रही थी': IPS मोसिन खान पर लगाया था रेप का आरोप, पत्नी की शिकायत पर IIT रिसर्चर पर दर्ज हुआ केस

\