Anaconda Viral Video: ब्राजील में तैरकर नदी पार करते 50 फुट के विशाल एनाकोंडा का वीडियो हुआ वायरल, जानिए क्या है इसकी सच्चाई
ब्राजील के जिंगू नदी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि करीब 50 फुट लंबा एनाकोंडा तैरकर नदी पार कर रहा है. यहां सवाल यह है कि एनाकोंडा के आकार को लेकर किया जा रहा दावा वास्तव में कितना सच है? क्या वाकई में नदी में तैर रहे इस एनाकोंडा की लंबाई 50 फुट है. आखिर इस वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है?
Anaconda Viral Video: एनाकोंडा सांप (Anaconda Snake) अपने विशाल आकार के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी 50 फुट के विशाल एनाकोंडा (50 Feet Anaconda) को देखा है? दरअसल, ब्राजील (Brazil) के जिंगू नदी (Xingu River) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि करीब 50 फुट लंबा एनाकोंडा तैरकर नदी पार कर रहा है. यहां सवाल यह है कि एनाकोंडा के आकार को लेकर किया जा रहा दावा वास्तव में कितना सच है? क्या वाकई में नदी में तैर रहे इस एनाकोंडा की लंबाई 50 फुट है.
ट्विटर पर 'द डार्क साइड ऑफ नेचर' ने नदी में तैर रहे एनाकोंडा का वीडियो शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- 50 फीट से ज्यादा बड़ा एनाकोंडा ब्राजील के जिंगू नदी में दिखा. करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इसे 944.8k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में एनाकोंडा को नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक जाते हुए दिखाई दे रहा है. एनाकोंडा की लंबाई 50 फुट बताई जा रही है, लेकिन यह पूरा सच नहीं है. यह भी पढ़ें: Burmese Python: फ्लोरिया एवरग्लेड्स में Snake Hunters ने पकड़ा एक विशाल बर्मीज अजगर, देखें हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो
देखें वीडियो-
वास्तविक वीडियो-
गौरतलब है कि जब फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'दैट्स नॉनसेंस' के मुताबिक, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो अप्रैल 2018 का है, जिसे यूट्यूब पर 'जायंट एनाकोंडा क्रॉसिंग द रोड़' टाइटल के साथ अपलोड किया गया था. इस वीडियो की तुलना वायरल वीडियो से करने पर नजर आता है कि एनाकोंडा की लंबाई अधिक दिखाने के लिए वीडियो को स्ट्रेच किया गया है. इस वीडियो के डायमेंशन को बदलने के बाद एनाकोंडा का आकार बड़ा दिखने लगता है. मूल वीडियो वास्तव में 2018 से है और सांप नदी नहीं, बल्कि सड़क को पार करते हुए दिखाई दे रहा है.