Girlfriend का मोटापा बना ब्रेकअप का कारण, Boyfriend के छोड़ने के बाद लड़की के ट्रांसफॉर्मेशन को देख हर कोई रह गया दंग
अमेरिका में एक लड़की का मोटापा बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप की वजह बन गया, लेकिन यहां उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि ब्रेकअप के बाद का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों के होश उड़ गए. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर जोसी नाम की एक लड़की खूब सुर्खियां बटोर रही है, जो अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन के कारण चर्चा में है. जोसी नाम की लड़की का वजन पहले 137 किलो हुआ करता था.
आज के दौर में अधिकांश लोग मोटापे (Obesity) की समस्या से परेशान हैं, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी कई लोग अपने मोटापे को काबू नहीं कर पाते हैं. भले ही लोग मोटापे को कम करने के लिए कई सारे जतन करते हैं, लेकिन क्या मोटापा कभी किसी के ब्रेकअप का कारण बन सकता है. दरअसल, अमेरिका (America) में एक लड़की का मोटापा बॉयफ्रेंड (Boyfriend) से ब्रेकअप (Breakup) की वजह बन गया, लेकिन यहां उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि ब्रेकअप के बाद का ट्रांसफॉर्मेशन देख लोगों के होश उड़ गए. जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर जोसी नाम की एक लड़की खूब सुर्खियां बटोर रही है, जो अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन (Transformation) के कारण चर्चा में है. जोसी नाम की लड़की का वजन पहले 137 किलो हुआ करता था और मोटापे के कारण उसके बॉयफ्रेंड ने उसे छोड़ दिया था.
मोटापे के कारण जब लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया तो जोसी ने अपने आप को पूरी तरह से बदल देने का फैसला किया. उसने वर्कआउट और स्ट्रिक्ट डायट की मदद ली, जिसके कारण उसका वजन तेजी से कम होने लगा. वर्कआउट के साथ जोसी ने हेल्दी खाना शुरू किया और इसकी मदद से अपना वजन 140 पाउंड यानी 63 किलो तक कम किया.
जोसी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो तीन साल से रिलेशनशिप में थी, लेकिन वो खुद को खो चुकी थी. उसके लिए यह रिलेशनशिप टॉक्सिक था और उसके बॉयफ्रेंड ने उसे न्यू ईयर के दो दिन बाद छोड़ दिया था. बॉयफ्रेंड के तिरस्कार ने लड़की को वजन कम करने के लिए प्रेरित किया और उसकी वेट लॉस जर्नी शुरू हुई.
मोटापे की शिकार जोसी का वजन पहले 137 किलोग्राम हुआ करता था. उसने ब्रेकअप के 2 हफ्ते बाद खुद को बदलने का सफर शुरु किया. अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान करने वाली जोसी का कहना है कि अब उसकी जिंदगी फिटनेस के आसपास है. वो फिटनेस से प्यार करती हैं और अब यही उनका पैशन है. वह एक ट्रेनर बन चुकी हैं और दूसरी महिलाओं को भी फिटनेस की अहमियत समझाते हुए उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित करती हैं.