लड़की को डेट पर ले जाने के लिए लड़के ने निकाला गजब का तरीका, Resume भेजकर दी अपने बारे में जानकारी, वायरल हुआ बायोडाटा

कैलिफोर्निया में एक लड़के ने अपना रेज्यूम भेजकर लड़की को डेट पर चलने के लिए पूछा है. बताया जाता है कि सैन डिएगो यूनिवर्सिटी के छात्र जेम्स पिछले चार साल से यूनिवर्सिटी की एक लड़की को पसंद करता था और उसे अपने साथ डेट पर ले जाना चाहता था. लड़के का बायोडाटा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सात समंदर पार बैठे किसी शख्स से दोस्ती (Friendship) करनी हो, किसी को डेट (Date) करना हो या फिर पार्टनर की तलाश (Partner) ही क्यों न हो, आज की डिजिटल दुनिया (Digital World) में मानों सब कुछ आसान हो गया है. सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) तक कई ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनके जरिए किसी से डेट के लिए पूछना बेहद आसान हो गया है. वैसे तो नौकरी पाने के लिए लोग इंटरव्यू के दौरान अपना बायोडाटा (Bio-data) साथ लेकर जाते हैं, लेकिन क्या किसी लड़की को डेट (Date) पर ले जाने के लिए भी उसे रेज्यूम देना जरूरी है. आपको भले ही यह बात मजाक लगे, लेकिन यह सच है कैलिफोर्निया (California) में एक लड़के ने अपना रेज्यूम (Resume) भेजकर लड़की को डेट पर चलने के लिए पूछा है.

बताया जाता है कि सैन डिएगो यूनिवर्सिटी (University of San Diego) का छात्र जेम्स पिछले चार साल से यूनिवर्सिटी की एक लड़की को पसंद करता था और उसे अपने साथ डेट पर ले जाना चाहता था. आखिरकार उसने हिम्मत जुटाई और अपने आखिरी सेमेस्टर के दौरान उसने एक रेज्यूम (Resume) भेजकर लड़की से अपने साथ डेट (Ask For Date) पर चलने के लिए कहा. लड़के ने  यह रेज्यूम क्रिस्टी नाम की लड़की को भेजा था. इसके बाद क्रिस्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस रेज्यूम की एक फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा- मैंने एक लड़के को मजाक में कहा था कि अगर वो मुझे डेट पर ले जाना चाहता है तो एक कवर लेटर भेजे और उसने सच में मुझे अपना रेज्यूम भेज दिया. यह भी पढ़ें: TikTok वीडियो बनाते समय बर्फ से जमी झील में फंसा शख्स, मौत के मुंह से बाल-बाल बचा, देखें वीडियो

लड़के का रेज्यूम-

बता दें कि लड़के ने रेज्यूम भेजकर खुद के बारे में जानकारी दी है. अब लड़के का यह बायोडाटा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: अपने लापता होने की रिपोर्ट लिखवाने खुद पुलिस थाने पहुंचा कुत्ता, मालिक के पास पहुंचने में ऐसे हुआ कामयाब, देखें तस्वीरें

लड़के के तरीके की सराहना-

एक मौका देने की सलाह-

देखें एक और प्रतिक्रिया-

गौरतलब है कि रेज्यूम में जेम्स ने अपने बारे में बताते हुए लिखा है कि वह फनी है, मम्माज ब्वॉय है और उसका स्टाइल अच्छा है. इसके साथ ही उसने रेज्यूम में दो लड़कियों का रेफरेंस भी दिया है, जिन्हें वो पहले डेट पर ले जा चुका है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लड़की को डेट पर ले जाने के लड़के के इस गजब के तरीके की तारीफ की है.

Share Now

\