Viral Video: विशालकाय अजगर और मॉनिटर लिजर्ड के बीच छिड़ी खूनी जंग, देखें क्या हुआ इस लड़ाई का अंजाम
एक विशालकाय मॉनिटर लिजर्ड और अजगर की खूनी लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है. इस खतरनाक लड़ाई में किसकी जीत होती है और किसकी हार, यह देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
Monitor Lizard vs Python Viral Video: आमतौर पर आपने छिपकलियों (Lizards) को घर की दीवारों पर रेंगते हुए देखा होगा, जो दिखने में एकदम छोटे आकार की होती हैं, लेकिन क्या आपने कभी विशालकाय छिपकली देखी है? जी हां, धरती पर छिपकलियों की कुछ ऐसी प्रजातियां भी पाई जाती हैं, जो मगरमच्छ जितनी विशालकाय होती हैं. इन छिपकलियों को मॉनिटर लिजर्ड (Monitor Lizard) कहा जाता है. अपने आकार के हिसाब से ये बेहद खतरनाक भी होती हैं और बड़े से बड़े जानवरों को आसानी से अपना शिकार बना लेती हैं, जबकि विशालकाय अजगर (Giant Python) भी बड़े से बड़े जानवर को दबोचकर, पल भर में उसका काम तमाम कर देते हैं. इसी कड़ी में एक विशालकाय मॉनिटर लिजर्ड और अजगर की खूनी लड़ाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 229.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- इस लड़ाई में कौन जीता, जबकि किसी का कहना है कि इस लड़ाई में अजगर की ही जीत हुई होगी. यह भी पढ़ें: हिरण को जकड़कर उसे खाने की तैयारी में था विशालकाय अजगर, फिर जो हुआ... Viral Video देख उड़ जाएंगे होश
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मॉनिटर लिजर्ड और विशालकाय अजगर का आमना-सामना हो जाता है. मॉनिटर लिजर्ड अपने बिल में घुसने की कोशिश कर रही होती है, तभी वहां पर एक अजगर पहुंच जाता है. अजगर को अपने बिल के पास देखकर मॉनिटर लिजर्ड को गुस्सा आ जाता है और वो सीधे उस पर हमला कर देती है. मॉनिटर छिपकली अजगर के मुंह को पकड़ लेती है, लेकिन उससे बचने के लिए अगर भी उसके शरीर को जकड़ लेता है और छोड़ता नहीं है. हालांकि इस जंग के आखिर में क्या होता है यह तो नहीं पता, लेकिन इसमें मॉनिटर लिजर्ड हारती हुई दिखाई दे रही है.