पब (Pub), क्लब (Club), रेस्तरां (Restaurant), आदि जगहों पर मौजूद जेंडर टॉयलेट्स साइन्स (Gender Toilet Signs) आमतौर पर बहुत क्रिएटिव होते हैं. आज के दौर में टॉयलेट पर पुरुष और महिला नहीं लिखा जाता है. कहीं He और She लिखा जाता है तो कहीं सिम्बल्स लगाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर अजीब टॉयलेट जेंडर साइन्स वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ट्विटर पर एक अजीब टॉयलेट जेंडर साइन वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आक्रामक और घृणित हो गए है और अलग अलग उदाहरण पेश कर रहे हैं.
इस नए साइन में 'एग पिचेस' और "सॉसेज केले (sausage bananas)" है जो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो सुनने में बहुत ही हास्यास्पद हैं. इन संकेतो को लोग मुर्खताभरा और अपमानजनक मान रहे हैं. इन सकेतों को लेकर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जबरदस्त जुगाड़ वीडियो, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन्स
देखें वायरल पोस्ट:
I found it! The worst possible way to gender bathrooms! pic.twitter.com/iwOA3D1JhA
— Aaron H. Aceves (@aaronhaceves) February 27, 2021
वायरल पोस्ट को लेकर हारून नाम के यूजर ने एक टॉयलेट संकेत शेयर किया:
If you need a cleanse after seeing that here: pic.twitter.com/nY0eUmYJNb
— Aaron H. Aceves (@aaronhaceves) February 27, 2021
नेटिज़न्स ने बदतर टॉयलेट साइन शेयर किए:
Ok, that’s pretty bad—but have you seen this one?? 🙃
via Reddit user histam_ine pic.twitter.com/g8RT19fBMl
— Kate Russell, MS, RDN (@kate_rdn) February 28, 2021
ट्रेंडी टॉयलेट्स:
"trendy" restroom signs be like pic.twitter.com/Yd0GmsgrEq
— Gecko Gamer (@aGeckoWhoGames) February 28, 2021
अविश्वसनीय ..
That beats mine pic.twitter.com/7oE8KPYxxY
— Soronlin (@soronlin) February 28, 2021
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद से लोग भड़के हुए हैं. कुछ लोगों कहना है कि टॉयलेट साइंस सेक्सिज्म का महिमा मंडन करते हैं. फिलहाल टॉयलेट साइन्स को लेकर आपकी क्या राय है? कमेन्ट में हमें जरुर बताएं!