Bizarre Gender Toilet Signs: टॉयलेट जेंडर के अजीबो गरीब साइन्स सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स ने शेयर किए मजेदार उदाहरण
टॉयलेट जेंडर साइन्स, (फोटो क्रेडिट्स: ट्विटर)

पब (Pub), क्लब (Club), रेस्तरां (Restaurant), आदि जगहों पर मौजूद जेंडर टॉयलेट्स साइन्स (Gender Toilet Signs) आमतौर पर बहुत क्रिएटिव होते हैं. आज के दौर में टॉयलेट पर पुरुष और महिला नहीं लिखा जाता है. कहीं  He और She लिखा जाता है तो कहीं सिम्बल्स लगाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर अजीब टॉयलेट जेंडर साइन्स वायरल होते रहते हैं. हाल ही में ट्विटर पर एक अजीब  टॉयलेट जेंडर साइन वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आक्रामक और घृणित हो गए है और अलग अलग उदाहरण पेश कर रहे हैं.

इस नए साइन में 'एग पिचेस' और "सॉसेज केले (sausage bananas)" है जो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो सुनने में बहुत ही हास्यास्पद हैं. इन संकेतो को लोग मुर्खताभरा और अपमानजनक मान रहे हैं. इन सकेतों को लेकर लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Jugad Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जबरदस्त जुगाड़ वीडियो, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन्स

देखें वायरल पोस्ट:

वायरल पोस्ट को लेकर हारून नाम के यूजर ने एक टॉयलेट संकेत शेयर किया:

नेटिज़न्स ने बदतर टॉयलेट साइन शेयर किए:

ट्रेंडी टॉयलेट्स:

अविश्वसनीय ..

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद से लोग भड़के हुए हैं. कुछ लोगों कहना है कि टॉयलेट साइंस सेक्सिज्म का महिमा मंडन करते हैं. फिलहाल टॉयलेट साइन्स को लेकर आपकी क्या राय है? कमेन्ट में हमें जरुर बताएं!