Video: ऐसा टैलेंट शायद ही आपने कही देखा होगा! एक ने कंधे पर रखा है लंबा बांस और दूसरा युवक ऊपर चढ़कर कर रहा है हैरतअंगेज करतब
Credit - ( Twitter-X )

Video: आपने कई हैरतअंगेज वीडियो देखें होंगे, लेकिन इस तरह का टैलेंट आपने बहुत कम देखा होगा. जिसमें एक युवक कंधे पर लंबा सा बांस लेकर खड़ा है और दूसरा युवक उस बांस के ऊपर चढ़कर गजब के करतब कर रहा है.इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली है तो वही सोशल मीडिया पर इन लोगों के टैलेंट की लोग जमकर तारीफें कर रहे है.

आप देख सकते है की एक युवक कंधे पर बांस लेकर खड़ा होता है और दूसरा युवक दौड़कर आता है और उस बांस पर रस्सी पकड़े जैसे ऊपर चढ़ जाता है और इसके बाद वो उसी बांस पर ऐसे करतब दिखाता है, जिसको जमीन पर करना भी नामुमकिन है. नीचे जो कंधे पर युवक बांस लेकर खड़ा है वो बराबर बैलेंस बनाकर है. ये भी पढ़े :Bike Video: ऐसी अजीब बाइक आपने कहीं नहीं देखी होगी, बाइक के नीचे चार पहिएं, बाइक चलाते हुए शान से जा रहा लड़का, वीडियो देखकर लोग हुए हैरान

देखें वीडियो :

बांस पर चढ़ा युवक कभी उल्टा लटकता है , तो कभी सीधे खड़ा होता है तो कभी कई तरह के अलग-अलग करतब दिखाते हुए नजर आता है. कुछ लोग इसको देख भी रहे होते है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @RNalachoudhary नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,'वाह शानदार टैलेंट, क्या गजब का बैलेंस और आत्मविश्वास है, इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर इनके टैलेंट की तारीफ़े कर रहे है और जी भरकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा ,' गजब टैलेंट है भाई, दुसरे ने लिखा है ,'बहुत अच्छा टैलेंट है, लेकिन रिस्की है, तो वही एक ने लिखा है ,' बहुत बढ़िया.