पक्षी को तंग करके बुरे फंसे नन्हे गजराज, चिड़िया ने ऐसे सिखाया हाथी को सबक (Watch Viral Video)
एक नन्हे गजराज और चिड़िया का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी बेवजह चिड़िया को परेशान करने की कोशिश करता है, लेकिन चिड़िया से पंगा लेना हाथी के बच्चे को भारी पड़ जाता है, क्योंकि चिड़िया उसे ऐसा सबक सिखाती है कि वो जिंदगी भर न भूल सकेगा.
Viral Video: कहा जाता है कि इंसान जैसे कर्म करता है, उसे फल भी उसके कर्म के अनुसार ही मिलता है. कभी-कभी इंसान को उसके कर्मों का फल मिलने में देरी होती है तो कभी-कभी उन्हें उनके कर्मों का फल तुरंत भी मिल जाता है. ऐसे कई वीडियो भी हमने सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे हैं, जिनमें किसी के साथ बुरा करने वाले को तुरंत उसका फल मिला है. इसी कड़ी में एक नन्हे गजराज (Baby Elephant) और चिड़िया (Bird) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी बेवजह चिड़िया को परेशान करने की कोशिश करता है, लेकिन चिड़िया से पंगा लेना हाथी के बच्चे को भारी पड़ जाता है, क्योंकि चिड़िया उसे ऐसा सबक सिखाती है कि वो जिंदगी भर न भूल सकेगा. हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- किसी को छोटा जानकर उसे तंग करना मूर्खता है, क्योंकि नन्हा पक्षी भी हाथी को नाच नचा सकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 37.9k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- हाथी तो कितना अच्छे से पक्षी को नहला रहा था सर, गलती पक्षी की है, पक्षी ज्यादा होशियार बन रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- शायद उम्र के हिसाह से हाथी उस पक्षी के सामने बच्चा ही है, इसलिए बचपना दिखा रहा है. यह भी पढ़ें: पक्षियों के सामने सूंड हिलाकर नन्हे हाथी ने किया कुछ ऐसा... उसकी क्यूट शरारत ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पक्षी नदी के किनारे पानी पी रही है, तभी वहां एक नन्हा हाथी अटखेलियां करते हुए पहुंचता है. पक्षी को देखते ही हाथी मस्ती के मूड में आ जाता है और वो पक्षी को परेशान करना शुरू कर देता है. वह बार-बार अपनी सूंड से पानी भरकर पक्षी पर फेंकना शुरू कर देता है. हाथी की इस हरकत को देखकर चिड़िया काफी परेशान हो जाती है और फिर उसे सबक सिखाने का ठान लेती है. गुस्साई चिड़िया फिर नन्हे गजराज को दौड़ाने लगती है. चिड़िया के गुस्से को देखकर गजराज भी वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं.