Viral Video: बाघ, शेर और तेंदुए की तरह चीते (Cheetah) को भी जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है. एक बार अगर चीता किसी शिकार के पीछे पड़ जाए तो उसका काम तमाम करके ही दम लेता है. चीता पानी के खतरनाक जानवर मगरमच्छ (Crocodile) को भी अपना शिकार बना सकता है तो वो हवा में उड़ रहे पक्षी (Bird) को भी दबोचने की ताकत रखता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक पक्षी चीता को छेड़ने की गलती कर बैठता है, लेकिन अपनी इस हरकत की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है, क्योंकि चीता पेड़ पर चढ़कर पक्षी का काम तमाम कर देता है.
इस वीडियो को animals_powers नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और यह तेजी से इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में मौजूद चीते के पास पहुंचकर पक्षी उसे पंजा मारकर उड़ जाता है. यह भी पढ़ें: पत्थर बनकर हिरण का शिकार करने बैठा था चालाक तेंदुआ, लेकिन एक गलती ने बिगाड़ दिया सारा खेल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
पक्षी ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार करता है, जिससे चीता गुस्से से आगबबूला हो जाता है और पक्षी को सबक सीखाने की ठान लेता है. पंजा मारने के बाद जैसे ही पक्षी पेड़ पर जाकर बैठता है, चीता भी दौड़ते हुए पेड़ पर चढ़ जाता है और पेड़ की चोटी पर बैठे पक्षी को तुंरत अपने मुंह से दबोच लेता है. पक्षी को दबोचने के बाद चीता जमीन पर आता है और उसे मुंह में दबाकर चलता बनता है.