बिहार: क्वारेंटाइन सेंटर में लोगों ने बॉलीवुड सॉन्ग 'संदेशे आते हैं' पर किया डांस, ऐसे बढ़ाया एक-दूसरे का हौसला (Watch Video)

बिहार के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोग बॉलीवुड सॉन्ग सेंदेशे आते हैं पर न सिर्फ डांस करते दिखे, बल्कि इसके जरिए एक-दूसरे का हौसला भी बढ़ाया. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्वारेंटाइन सेंटर में डांस कर एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते लोग (Photo Credits: Twitter)

पटना: इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के चलते दुनिया भर में स्थिति निराशाजनक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम खुद पर नकारात्मकता को पूरी तरह से हावी होने दें. जी हां, कोरोना संकट (Corona Crisis) के खिलाफ लोग एकजुट होकर लड़ रहे हैं, यहां तक कि लोग एक-दूसरे का हौसला भी बढ़ाते दिख रहे हैं. बिहार के क्वारेंटाइन सेंटर से एक ऐसा ही नजारा सामने आया है. दरअसल, बिहार के क्वारेंटाइन सेंटर (Bihar Quarantine Center) में रह रहे लोग बॉलीवुड सॉन्ग सेंदेशे आते हैं (Sandese Aate Hain) पर न सिर्फ डांस करते दिखे, बल्कि इसके जरिए एक-दूसरे का हौसला भी बढ़ाया. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही राहुल श्रीवास्तव (Uttar Pradesh cop Rahul Srivastav) ने 2 जून को यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को बिहार के सीवान जिले में स्थित जफर क्वारेंटाइन सेंटर में फिल्माया गया है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि क्वारेंटाइन सेंटर में एक सीमेंटेड स्टेज पर शख्स बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर के गीत संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं... पर डांस कर रहा है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कतार में खड़े लोग शख्स को देखकर उसी की तरह डांस करने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस दौरान हर किसी के चेहरे पर मास्क दिखाई दे रहे हैं और ये लोग डांस के जरिए एक-दूसरे का हौसला बढ़ा रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिहार: समस्तीपुर के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों ने डांसरों संग लगाए ठुमके, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 4,049 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि इलाज के जरिए राज्य में 1,803 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. देश में नोवेल कोरोना वायरस के मामले दो लाख के पार हो गए हैं, जबकि 5815 लोग इस संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं.

Share Now

\