Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 आने से पहले ही वायरल हो गई टॉपर्स की लिस्ट? जानें क्या है सच्चाई

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 जारी करने से पहले ही सोशल मीडिया पर टॉपर्स की लिस्ट वायरल हो रही है. इस बारे में बिहार बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जो लिस्ट जारी की गई है वो पूरी तरह से गलत है और भ्रामक है. छात्रों को इस तरह की मेरिट लिस्ट पर ध्यान नहीं देना चाहिए. अधिकारियों का कहना है कि ये हरकत किसने की है, इसका पता लगाया जा रहा है.

प्रतीकातमक तस्वीर (File Photo)

Bihar Board 10th Result 2020: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते स्कूल-कॉलेज के छात्रों की  जो परीक्षाएं अधूरी रह गई थी, उनके लिए नए टाइम टेबल बनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ परीक्षाओं के नतीजे (Exam Results) भी घोषित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 10वीं का रिजल्ट (10th Result 2020) भी तैयार हो चुका है, जिसे 19 मई या फिर 20 मई की शाम 5 बजे के आसपास घोषित कर दिया जाएगा. टॉपर्स के अंकों की जांच करने और मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsebinteredu.in या www.biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि नतीजों की घोषणा होने से पहले ही टॉपर्स की लिस्ट (Viral Fake Toppers List) सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिससे छात्रों की टेंशन बढ़ गई है.

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टॉपर्स की लिस्ट के बारे में बिहार बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि जो लिस्ट जारी की गई है वो पूरी तरह से गलत है और भ्रामक है. छात्रों को इस तरह की मेरिट लिस्ट पर ध्यान नहीं देना चाहिए. अधिकारियों का कहना है कि ये हरकत किसने की है, इसका पता लगाया जा रहा है.

टॉपर्स की फर्जी लिस्ट हुई वायरल

सोशल मीडिया पर जो मेरिट लिस्ट वायरल हो रही है उसके अनुसार 97.2 फीसदी अंकों के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की सावन राज भारती को अव्वल बताया जा रहा है. इस लिस्ट में कुल 18 छात्रों के नाम दिए गए हैं, जिनमें से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 17 छात्रों का मेरिट में स्थान बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2020 का फेक टाइम टेबल सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, 18 मई को cbse.nic.in पर जारी होगी असली डेट शीट

गौरतलब है कि रिजल्ट जारी होने से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही टॉपर्स की लिस्ट को फेक बताया जा रहा है और छात्रों से उस पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है. बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया गया था, जिसमें करीब 15 लाख छात्र शामिल हुए थे. बात करें पिछले साल यानी 2019 की तो 83.73 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

Share Now

\