Big Penis Problem: दुनिया भर में पुरुष के पेनिस का आकार (Penis Size) अलग-अलग होता है, लेकिन क्या किसी के पेनिस (Penis) का बड़ा आकार उसके लिए नौकरी (Job) न मिलने की वजह बन सकता है? दरअसल, साढ़े नौ इंच के प्रभावशाली लिंग वाले एक व्यक्ति का आरोप है कि उसे नौकरी देने से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया गया, क्योंकि उसके पेनिस का आकार बड़ा है और इंटरव्यू के दौरान उसका इरेक्शन हो गया. ब्रिटिश टेलीविजन नेटवर्क चैनल 4 ने अपने शो ‘माई मैसिव सी-के’ में शख्स का इंटरव्यू दिखाया है, जिसमें शख्स ने बताया कि उसके पेनिस का बड़ा साइज किस तरह से उसके लिए परेशानी का सबब बन गया है.
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि पेनिस का बड़ा आकार कोई बड़ी समस्या नहीं है, जबकि कुछ लोग इसके आकार को कम करने के लिए सर्जरी की मांग कर रहे हैं. जो नाम के शख्स ने कहा कि उनका बड़ा लिंग सामान्य जीवन जीने के रास्ते में रोड़ा बन रहा है और उसके करियर में भी इसके चलते बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें: Penis Size: क्या अमेरिकी पुरुषों की तुलना में भारतीय पुरुषों के पेनिस का आकार होता है बड़ा? जानें लेटेस्ट अध्ययन की रिपोर्ट
जो नाम के इस शख्स का कहना है कि पेनिस के बड़े आकार की वजह से खास किस्म का अंडरवियर पहनना पड़ता है, ताकि उसका प्राइवेट पार्ट बाहर आने से बच सके. जो ने यह भी बताया कि एक जॉब इंटरव्यू के दौरान इसके बीस्पोक ब्रीफ ने धोखा दे दिया और इरेक्शन होने लगा. शख्स की मानें तो इसी के चलते उसे नौकरी देने से इनकार कर दिया गया.
शो के सिनॉप्सिस में लिखा गया है कि एक अतिरिक्त बड़ा लिंग कई लोगों की इच्छा का विषय है, लेकिन कुछ पुरुषों के लिए एक्स्ट्रा लार्ज पेनिस उनके जीवन और रिश्तों को गंभीर रूप से जटिल बना देता है. ऐसे में कई लोगों को लगता है कि लिंग के आकार को कम करने के लिए सर्जरी ही एकमात्र विकल्प है.