Bhushi Dam in Lonavala Fake Video: वीकेंड पर लोनावला के बुशी डैम पर उमड़ा लोगों का हुजूम? इस दावे के साथ वायरल हुआ राजस्थान के गोवटा डैम का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि रविवार को वीकेंड पर लोनावला के बुशी डैम पर लोगों की भीड़ उमड़ी. इस वीडियो में पुलिसकर्मी डैम पर उमड़ी भीड़ को भगाते हुए दिखाई दे रही है.हालांकि यह वीडियो लोनावला का नहीं है, बल्कि राजस्थान के भीलवाड़ा के गोवटा डैम का है और इस वीडियो को गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है.

लोनावला के बुशी डैम का फेक वीडियो (Photo Credits: Twitter)

Bhushi Dam in Lonavala Fake Video: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है. कोरोना संकट (Corona Crisis) को देखते हुए प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही वे अपने घरों से बाहर कदम रखें. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों का हुजूम न सिर्फ एक जगह पर इकट्ठा हुआ है, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि रविवार को वीकेंड पर लोनावला (Lonavala) के बुशी डैम (Bhushi Dam) पर लोगों की भीड़ उमड़ी. इस वीडियो में पुलिसकर्मी डैम पर उमड़ी भीड़ को भगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि यह वीडियो लोनावला का नहीं है, बल्कि राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) के गोवटा डैम (Govta Dam) का है और इस वीडियो को गलत दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. यह घटना वीकेंड की है. वीडियो में सैकड़ों लोग डैम के किनारे आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. जाहिर है, वीडियो में लोगों का हुजूम दिख रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है.

देखें वीडियो-

वीडियो में पुलिस वाले लाठियों से लोगों को मौके से भगा रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर कोई लोगों द्वारा शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह लोनावला के बुशी डैम का है, जो मुंबई-पुणे के पास सबसे स्थित एक मशहूर पर्यटन स्थल है, लेकिन इसे लेकर किया जा रहा दावा बिल्कुल फेक है.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

फेक दावे वाला वीडियो-

हालांकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो की सच्चाई जाहिर करते हुए लोगों को बताया है कि यह वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा का है. भारी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की कहानी यहां के एक दैनिक अखबार द्वारा कवर की गई थी.

भीलवाड़ा का वीडियो-

इसी तरह के एक अन्य ट्वीट पर लोगों ने ध्यान दिलाया कि यह स्थान लोनावला नहीं है. YouTube से Govta Dam का एक वीडियो भी इस बात की पुष्टि करता है कि वायरल वीडियो में वही स्थान है.

गोवटा डैम का वीडियो-

अगर आपके पास भी बुशी डैम के दावे के साथ यह वीडियो आता है तो भेजने वाले को यह बताएं कि वास्तविक स्थान राजस्थान का है, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारी संख्या में लोगों की भीड़ का इस तरह से इकट्ठा होना सबसे बड़ी चिंता की बात है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 604 नए मामले सामने आए हैं, ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए लोगों का घरों में रहना ही उचित है. इसके साथ ही इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली किसी भी खबर या जानकारी की सत्यता जानने के बाद ही उस पर भरोसा करें.

Share Now

\