Pawan Singh Health Rumour Fact Check: भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में पवन सिंह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि लखनऊ में शूटिंग के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पोस्ट में ये भी दावा किया गया कि उनके साथ शूटिंग में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना खान भी मौजूद थीं. इसके बाद कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी यही दावा दोहराया और फोटो शेयर करना शुरू कर दिया. लेकिन क्या ये दावा सही है? चलिए, हम आपको बताते हैं इसकी असली हकीकत.
ये भी पढें: Fact Check: क्या PM मोदी आज इस्तीफा देने वाले हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी दावा, जानें सच्चाई
क्या वाकई बीमार हैं पवन सिंह?
कैसे हुआ खुलासा
लेकिन जब इस वायरल तस्वीर की जांच की गई, तो मामला कुछ और ही निकला. गूगल लेंस टूल की मदद से पड़ताल करने पर पता चला कि ये फोटो दरअसल पवन सिंह की आने वाली भोजपुरी फिल्म 'धर्मा' का एक सीन है. इस सीन को इंस्टाग्राम पर raja\_sharma999official नाम के अकाउंट से 8 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया था, जिसमें साफ तौर पर फिल्म का नाम और सीन दिखाया गया है.
इतना ही नहीं, DRJ Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर 5 अप्रैल को अपलोड हुई इस फिल्म में भी यही सीन 11 मिनट 43 सेकंड से लेकर 11 मिनट 55 सेकंड तक साफ देखा जा सकता है. यानी ये पूरी तरह से स्क्रिप्टेड शॉट था, जिसे सोशल मीडिया पर झूठा दावा कर फैलाया गया.
पवन सिंह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं
अब सवाल उठता है कि क्या पवन सिंह वाकई इस वक्त बीमार हैं? तो जवाब है, 'नहीं'. पवन सिंह ने खुद 28 जुलाई को अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने सावन के तीसरे सोमवार की शुभकामनाएं दी हैं. पोस्ट में वे पूरी तरह स्वस्थ और एक्टिव नजर आए.
यानी साफ है कि वायरल हो रही फोटो असली नहीं है, बल्कि एक फिल्म का हिस्सा है. सोशल मीडिया पर पहले भी कई बार सेलेब्रिटी के बीमार होने या मौत की झूठी खबरें उड़ चुकी हैं. इसलिए किसी भी फोटो या पोस्ट को बिना जांचे-परखे शेयर न करें.













QuickLY