Bhabhi Dance Video: देवर की शादी में दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, अपने डांस से जीता हर किसी का दिल

सोशल मीडिया पर देवर की शादी में भाभियों के डांस के धमाकेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर देवर की शादी में धमाकेदार डांस से महफिल लूट लेने वाली भाभी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

देवर की शादी में भाभी का धमाकेदार डांस (Photo Credits: Instagram)

Bhabhi Dance Video: बेशक देवर और भाभी (Devar Aur Bhabhi) का रिश्ता बेहद खास होता है. इस रिश्ते में प्यार भी होता है और तकरार भी. देवर (Devar) जहां अपनी भाभी (Bhabhi) से हंसी-मजाक करता है तो वहीं भाभी उसकी गलतियों पर उसे डांट-फटकार भी लगाती है. देवर-भाभी के बीच थोड़ा बहुत मस्ती-मजाक भी होता और जब मौका देवर की शादी का हो तो फिर भाभी की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर देवर की शादी में भाभियों के डांस के धमाकेदार वीडियो (Dance Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर देवर की शादी में धमाकेदार डांस से महफिल लूट लेने वाली भाभी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर indiantopdancers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: ये डांस है या कुश्ती? शादी समारोह में एक-दूसरे को जमीन पर पटक-पटक कर नाचते दिखे दो दोस्त (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि 'हम आपके हैं कौन' फिल्म के गाने 'लो चली मैं अपने देवर की बारात ले के' गाने पर भाभी अपने लटके-झटके दिखा रही है. स्टेज पर भाभी को डांस करते देख देवर और उसकी पत्नी भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. भाभी के जबरदस्त डांस मूव्स को देखकर देवर और उसकी पत्नी भी झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. इसके साथ ही शादी में शामिल हुए लोग भी भाभी के डांस को देखकर उसके कायल हो गए हैं.

Share Now

\