यहां शादी से पहले लड़कों को देना पड़ता है मर्दानगी का सबूत, प्राइवेट पार्ट पर करंट देकर किया जाता है टेस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

शादी (Wedding) को सात जन्मों का एक पवित्र बंधन माना जाता है. यह एक ऐसा अटूट बंधन है जो न सिर्फ लड़के-लड़की को प्यार के रिश्ते में जोड़ता है, बल्कि इसे दो परिवारों (2 Families) का मिलन भी माना जाता है. हालांकि हर समाज में शादी से जुड़ी अलग-अलग परंपराएं (Traditions) और रीति-रिवाज (Rituals) निभाए जाते हैं. कई बार शादी के नाम पर ऐसी अजीबो-गरीब परंपराएं निभाई जाती हैं, जिसके बारे में जानने के बाद उस पर यकीन करना बेहद मुश्किल होता है. कई जगहों पर शादी से पहले महिलाओं को कुछ रस्मों से गुजरना पड़ता है, जबकि कई पुरुषों (Man)को शादी से पहले कुछ चुनौतियों पर खरा उतरना पड़ता है.

अफ्रीका में शादी से पहले लड़कों को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है. यहां शादी से पहले पुरुषों को अपनी मर्दानगी साबित करनी होती है और इसे चेक करने के लिए बकायदा उनका टेस्ट लिया जाता है. जब पुरुष इस टेस्ट में पास हो जाता है तभी उसे शादी के लिए चुना जाता है.

पुरुषों को दिया जाता है करंट

यहां शादी से पहले पुरुषों को मर्दानगी टेस्ट से गुजरना पड़ता है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. उनकी मर्दानगी को चेक करने के लिए पहले उन्हें शराब पिलाई जाती है और जब वो शराब के नशे में टल्ली हो जाते है तो उन्हें 120 वोल्ट के करंट का झटका दिया जाता है.

अगर इस टेस्ट में पुरुष करंट के झटके को झेलने में कामयाब हो जाता है तो लड़की उससे शादी करने के लिए तैयार हो जाती है. जबकि इस टेस्ट में बिजली के झटके को न झेल पाने वाले शख्स से शादी करने से लड़की इंकार कर देती है. यह भी पढ़ें: किराए के पति के साथ 10 साल से रह रही है महिला, उसकी बेटी इस सच्चाई से है बिल्कुल अंजान

इसके अलावा अफ्रीका में शादी को लेकर एक और परंपरा निभाई जाती है जिसके अनुसार, शादी से पहले लड़कों को शराब पिलाई जाती है और जब वो नशे में धुत हो जाते हैं तब नशे की हालत में उन्हें लड़की से बात करने के लिए कहा जाता है. जो पुरुष इस टेस्ट में पास हो जाता है उसके साथ लड़की शादी के लिए तैयार हो जाती है.