ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भूंकप आने से पहले बिल्ली को हुआ इसका अभास, Viral Video में देखें कैसे किया अपने मालिक को सतर्क

जब भूकंप आने वाला होता है, तो कई जानवरों को इसका आभास सबसे पहले हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भूकंप आने से पहले बिल्ली को इसका अभास हो गया और उसने समय रहते अपनी मालकिन को इसके बारे में सचेत कर दिया. यह वीडियो को देख जहां लोग हैरान हो रहे हैं तो वहीं बिल्ली को स्मार्ट और टैलेंटेड बता रहे हैं.

बिल्ली ने भूकंप को लेकर मालकिन को किया अलर्ट (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: भले ही इंसानों को इस धरती पर सबसे समझदार प्राणी माना जाता है, लेकिन कई मामलों में जानवर इंसानों से कही ज्यादा समझदार होते हैं. कहा जाता है कि धरती पर अगर कोई विपत्ति आने वाली होती है तो सबसे पहले उसका आभास जानवरों को ही होता है. खासकर जब भूकंप आने वाला होता है, तो कई जानवरों को इसका आभास सबसे पहले हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में भूकंप (Earthquake) आने से पहले बिल्ली (Cat) को इसका अभास हो गया और उसने समय रहते अपनी मालकिन को इसके बारे में सचेत कर दिया. यह वीडियो को देख जहां लोग हैरान हो रहे हैं तो वहीं बिल्ली को स्मार्ट और टैलेंटेड बता रहे हैं.

इस वीडियो को Brodie Lancaster नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मजाक नहीं… भूकंप तब शुरु हुआ जब मैं कैरल को उसके नए फ्लॉपी फिश टॉय के साथ खेलते हुए फिल्मा रहा था. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 12 लोगों ने रीट्वीट और 99 लोगों ने लाइक किया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक ने लिखा है- आखिर बिल्ली को भूकंप के सबसे छोटे झटके कैसे महसूस हुए? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- वाह मैं बिस्तर पर था और मेरा पूरा कमरा कांपने लगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: 'शेयरिंग इज केयरिंग' का छोटे बच्चे ने दिया संदेश, बिल्ली को अपना खाना ऑफर कर जीता सबका दिल

देखें वीडियो-

देखें उसके बाद क्या हुआ?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैरल नाम की एक सफेद बिल्ली हिलती हुई टॉय फिश के साथ खेल रही है. खेलते-खेलते अचानक बिल्ली को आने वाले भूकंप का आभास हो जाता है और वो अलर्ट हो जाती है. भूकंप का एहसास होते ही वो खेल को रोककर वहां से भाग जाती है. बिल्ली के मालिक की मानें तो बिल्ली के इस आभास के कुछ ही सेकेंड बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Share Now

\