बहती नदी में भालू ने किया मछली का शिकार, जानवर के टैलेंट को देख हैरत में पड़े लोग (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू तेज बहती नदी से मछली का शिकार कर लेता है. भालू झपट्टा मारकर मछली को मुंह में दबोच लेता है और उसका शिकार करने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

भालू ने किया मछली का शिकार (Photo Credits: X)

Bear Viral Video: जंगल में रहने वाले खूंखार शिकारी जानवर वैसे तो अन्य जानवरों का शिकार करते हैं, लेकिन अगर बात भालू की करें तो ये भी मांसाहारी जानवर होते हैं, जो अपने मुख्य भोजन स्रोत के रूप में चक्राकार सील और दाढ़ी वाले सील का शिकार करते हैं. ये भालू (Bear) दिखने में जितने भोले-भाले नजर आते हैं, उनकी बुद्धि उतनी ही तेज होती है. शिकार करने के लिए जो चालाकी और सटीकता भालुओं में देखने को मिलती है, वैसी चालाकी और सटीकता केवल जंगल की बड़ी बिल्लियों में ही नजर आती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भालू तेज बहती नदी से मछली (Fish) का शिकार कर लेता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 23.9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- भालू भी पैंथर जैसा निशाना रखते हैं, आज मालूम हुआ. वहीं एक अन्य ने लिखा है- सीधा साधा दिखने वाला यह जानवर सच में बड़ा चालाक और खूंखार होता है. यह भी पढ़ें: मोटरसाइकिल की सवारी का भालू ने उठाया लुत्फ, लोगों को देख सेलिब्रिटी की तरह हवा में हिलाया हाथ (Watch Viral Video)

भालू ने किया मछली का शिकार

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू तेज बहती नदी से मछली का शिकार कर लेता है. भालू पहले तो नदी के किनारे घात लगाकर बैठा है, नदी के तेज बहाव को देखकर पहले तो लगता है कि भालू शिकार नहीं कर पाएगा, लेकिन जैसे ही भालू की नजर मछली पर पड़ती है, पलक झपकते ही वो उसका शिकार कर लेता है. भालू झपट्टा मारकर मछली को मुंह में दबोच लेता है और उसका शिकार करने का अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Share Now

\