Bear Cubs Learn The Art of Surveillance: अपनी मां से निगरानी की कला सीखते नन्हे भालूओं का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपके चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
मां की ममता और उसके द्वारा मार्गदर्शन करने का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां भालू अपने नन्हे शावकों को निगरानी की कला सिखा रही है. इस वीडियो को देख आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है
Bear Cubs Learn The Art of Surveillance: कहते हैं कि एक मां (Mother) ही अपने बच्चे की सबसे अच्छी मार्गदर्शक होती है. एक मां ही अपने बच्चे को चलना सिखाती है और जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाती है, चाहे वो मां किसी इंसान की हो या फिर जानवर की. मां की ममता और उसके द्वारा मार्गदर्शन करने का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मां भालू अपने नन्हे शावकों (Bear Cubs) को निगरानी की कला (Art of Surveillance) सिखा रही है. इस वीडियो को देख आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
करीब 10 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने के कुछ घंटे बाद ही यह वायरल हो गया. आईएफएस सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- शावकों को निगरानी की कला सिखाने वाली मां, ये शुरुआती अनुभव सब कुछ सिखाता है. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों के साथ जंगल में सड़क पार करते भालू का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आप भी कहेंगे SO CUTE
देखें वीडियो-
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मां भालू अपने शावकों के साथ जंगल में घूमती हुई नजर आ रही है, ताकि वो अपने बच्चों को आसपास के परिदृश्य को देखने की कला सिखा सके. चार नन्हे शावक अपनी मां के पीछे-पीछे चलते हैं और मां के साथ निगरानी करने की कला सीखते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.