अजब दूल्हे की गजब बारात, बारातियों ने बाइक समेत दूल्हे राजा को कंधे पर उठाकर किया तूफानी डांस (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा बाइक पर सवार होकर आता है, लेकिन देखते ही देखते बाराती बाइक समेत दूल्हे को कंधे पर उठाकर तूफानी डांस करने लगते हैं.
Groom Viral Video: शादियों के सीजन (Wedding Season) दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) से जुड़े कई रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. शादियों में स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों की झलक देखने को मिलती है. इसके साथ ही बारात में बारातियों के डांस के वीडियो भी देखने को मिलते हैं. कभी-कभी बारातियों और दूल्हा-दुल्हन से जुड़े कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा बाइक पर सवार होकर आता है, लेकिन देखते ही देखते बाराती बाइक समेत दूल्हे को कंधे पर उठाकर तूफानी डांस करने लगते हैं.
इस वीडियो को the_johar_ नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इस पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये सब देख दुल्हन भाग जाएगी शादी से, जबकि दूसरे ने लिखा है- लगता है ससुर जी ने डांसिंग बाइक दे दी. वहीं तीसरे ने लिखा है- बस यही देखना बाकी रह गया था. यह भी पढ़ें: Assault With Groom On Stage: शादी में दुल्हन के पूर्व प्रेमी ने मंच पर ही दूल्हे पर किया हमला; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, राजस्थान की घटना ( Watch Video )
अजब दूल्हे की गजब बारात
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा बन ठन कर अपनी बारात निकालता है. सिर पर सेहरा, आंखों पर चश्मा, गले में रंग-बिरंगी माला पहनकर दूल्हा बाइक पर अपनी बारात लेकर निकला है. इस अजब दूल्हे की गजब बारात में देखा जा सकता है कि दूल्हे को बारातियों ने बाइक समेत अपने कंधे पर उठा रखा है. दूल्हा भी बाइक के साथ हवा में लहरा रहा है और कैमरे के लिए अजब-गजब पोज दे रहा है.