Baby Elephant Video: अपनी सूंड से पानी में अटखेलियां करता दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

इंटरनेट पर एक नन्हे हाथी का बहुत ही क्यूट और मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसे अपनी सूंड की मदद से पानी में अटखेलियां करते देखा जा सकता है. जी हां, अपनी सूंड की मदद से यह नन्हा हाथी पानी के साथ जमकर मस्ती कर रहा है और उस पल का आनंद ले रहा है. इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

पानी में अपनी सूंड से मस्ती करता नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

Baby Elephant Video: हाथी न सिर्फ समझदार होते हैं, बल्कि वो बहुत प्यारे भी होते हैं. खासकर नन्हे हाथियों (Baby Elephants) को देखकर उन पर प्यार आना लाजमी है. ये नन्हे हाथी (Baby Elephant) अपनी नटखट अटखेलियों और शरारतों से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर भी नन्हे हाथियों के कई प्यारे और शरारत भरे वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर एक नन्हे हाथी का बहुत ही क्यूट और मनमोहक वीडियो वायरल (Adorable Viral Video) हो रहा है, जिसमें उसे अपनी सूंड (Trunk) की मदद से पानी (Water) में अटखेलियां करते देखा जा सकता है. जी हां, अपनी सूंड की मदद से यह नन्हा हाथी पानी के साथ जमकर मस्ती कर रहा है और उस पल का आनंद ले रहा है. इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है- क्यूटनेस ओवर लोडेड, नन्हे हाथियों को वास्तव में पता नहीं होता है कि उनके सूंड के साथ क्या करना है. लगभग 6 से 8 महीने तक, नन्हे हाथी अपनी सूंड का इस्तेमाल कैसे करना है यह सीखना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को अब तक 55.7K व्यूज, 519 रीट्वीट्स और 3,991 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के फौरन बाद लड़खड़ाते कदमों से चलने की कोशिश करता दिखा नवजात हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

करीब आधे मिनट के इस वीडियो में एक नन्हा हाथी अपनी मां के साथ नजर आ रहा है और वीडियो में कुछ दूर एक अन्य हाथी दिखाई दे रहा है. नन्हा हाथी पानी के पास अपनी मां के साथ खड़ा है और वह अपने छोटे से सूंड को पानी में डालता है, फिर सूंड से पानी को उछालने की कोशिश करता है. नन्हे हाथी को ऐसा करने में मजा आता है और वह बार-बार अपनी सूंड की मदद से पानी के साथ अटखेलियां करता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और नन्हे हाथी की यह नटखट शरारत उनका दिल जीत रही है.

Share Now

\