Baby Born with 12cm tail: ब्राजील में चमत्कार! 12 सेमी लंबी 'मानव पूंछ' वाले बच्चे ने लिया जन्म, सर्जरी कर निकाला गया
ब्राजील में पैदा हुआ एक बच्चा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि जन्म लेने वाला बच्चा 12 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ जन्मा है. इस बच्चे की पूंछ के अंतिम हिस्सा किसी क्रिकेट बॉल की तरह गोल था. इस बच्चे को लेकर जहां कुछ लोग ईश्वर का चत्मकर बता रहे हैं, तो वहीं वैज्ञानिकों के साथ डॉक्टरों ने कहा कि मानव पूंछ के साथ बच्चे को पैदा होना अत्यंत दुर्लभ घटना है.
Baby Born with 12cm tail: ब्राजील में एक बच्चा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि जन्म लेने वाला बच्चा 12 सेंटीमीटर लंबी पूंछ के साथ पैदा हुआ है. इस बच्चे की पूंछ के अंतिम हिस्सा किसी क्रिकेट बॉल की तरह गोल था. इस बच्चे को लेकर जहां कुछ लोग ईश्वर का चत्मकर बता रहे हैं, तो वहीं वैज्ञानिकों के साथ डॉक्टरों ने कहा कि मानव पूंछ के साथ बच्चे को पैदा होना अत्यंत दुर्लभ घटना है. ऐसा करोड़ो में किसी एक बच्चे के साथ ही होता है. इस बच्चे के जन्म से जुड़ी जानकारी और तस्वीरें एक मेडिकल जर्नल (Medical Journal) में प्रकाशित की गई हैं. हालांकि यह बच्चा अब से करीब 11 महीने पहले जन्म लिया है.
मानव पूंछ के साथ जन्म लेने वाला बच्चा ब्राजील के उत्तर पूर्व में स्थित तटीय शहर फोर्टालेजा के अल्बर्ट सबिन चिल्ड्रन हॉस्पिटल (Albert Sabin Children’s Hospital) में हुआ था. रिपोर्ट के अनुसार यह घटना इस साल जनवरी 2021 की बताई जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार जन्म लेने वाला बच्चा समय से पहले करीब 35 हफ्ते के गर्भ के बाद पैदा हुआ था. यह भी पढ़े: चमत्कार!!! आंध्र प्रदेश में दो साल पहले अपनी जुड़वा बेटियों को खोने वाले दंपत्ति के घर ठीक उसी दिन जन्मीं दो जुड़वा बच्चियां
डॉक्टरों के अनुसार अल्ट्रासाउंड स्कैन के दौरान बच्चे के नर्वस सिस्टम से पूंछ से जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले थे. बच्चे के जन्म को लेकर जर्नल ऑफ पीडियाट्रिक सर्जरी केस रिपोर्ट्स में बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान बच्चे को कोई तकलीफ नहीं हुई. आम बच्चे जिस तरह से पैदा होते हैं. इस बच्चे ने भी उसी तरफ से जन्म लिया. लेकिन जन्म लेने के बाद बच्चा जब बाहर आया तो देखा गया कि उसके शरीर के पीछे के हिस्से में पूछ हैं.
अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे के पैदा होने के बाद उसकी अजीब शारीरिक बनावट को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन कर उस पूंछ को निकाल दिया. डॉक्टरों ने बताया कि गर्भधारण के 4 से 8 सप्ताह के बीच सभी बच्चे के भ्रूण में एक पूंछ विकसित होती है. लेकिन बाद में वह सामान्य रूप से शरीर में फिर से समा जाती है. लेकिन करोड़ो में किसी एकाक बच्चे में इस तरह की दुर्लभ मामले आते हैं.
मानव पूंछ के साथ जन्म लेने वाला यह बच्चा जब पैदा हुआ तब तक इस बच्चे की पूंछ 12 सेंटीमीटर तक बढ़ चुकी थी. इस पूंछ के आखिरी हिस्से में 4 सेंटीमीटर व्यास की एक गेंद भी बनी हुई थी. इस बच्चे की जांच करने वाले डॉक्टरों ने नोट किया कि पूंछ में कॉर्टिलेज और हड्डी का कोई हिस्सा नहीं पाया गया, इसका अर्थ यह है कि इस बच्चे में सच्ची मानव पूंछ दिखाई दी है, जिसे अत्यंत दुर्लभ घटना माना जाता है. रिपोर्ट के अनुसार मेडिकल साइंस के इतिहास में अभी तक बिना हड्डी के वास्तविक पूंछ के साथ जन्म लेने के कुल 40 मामले ही दर्ज हैं.