ऑस्ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर को 6-फीट-लंबे पायथन ने बुरी तरह काटा, देखें वायरल वीडियो

एक स्ट्रेलियाई टीवी प्रेजेंटर को शूट के दौरान एक 6 फिट लंबे पायथन ने बड़ी ही बुरी तरह से काट लिया. ये ये घटना एडम थोर्न (Adam Thorn) के साथ तब हुई जब वो हिस्ट्री चैनल के लिए के नए शो किंग ऑफ़ पेन का शूट कर रहे थे.

Close
Search

ऑस्ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर को 6-फीट-लंबे पायथन ने बुरी तरह काटा, देखें वायरल वीडियो

एक स्ट्रेलियाई टीवी प्रेजेंटर को शूट के दौरान एक 6 फिट लंबे पायथन ने बड़ी ही बुरी तरह से काट लिया. ये ये घटना एडम थोर्न (Adam Thorn) के साथ तब हुई जब वो हिस्ट्री चैनल के लिए के नए शो किंग ऑफ़ पेन का शूट कर रहे थे.

वायरल Snehlata Chaurasia|
ऑस्ट्रेलियन टीवी प्रेजेंटर को 6-फीट-लंबे पायथन ने बुरी तरह काटा, देखें वायरल वीडियो
टीवी प्रेजेंटर को बेरहमी से काटता हुआ अजगर, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

एक स्ट्रेलियाई टीवी प्रेजेंटर को शूट के दौरान एक 6 फिट लंबे पायथन ने बड़ी ही बुरी तरह से काट लिया. ये घटना एडम थॉर्न (Adam Thorn) के साथ तब हुई जब वो हिस्ट्री चैनल के लिए नया शो किंग ऑफ़ पेन (Kings of Pain) शूट कर रहे थे. ये वीडियो शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, गुस्सैल पायथन को छोड़ते ही वो तेजी से एडम के हाथ पर हमला कर देता है और अपना जबड़ा फैलाकर तेजी से अपने दांतों को उनके हाथों पर धंसा देता है. पायथन के काटते ही एडम दर्द से चीखने लगते हैं, उनके हाथ से बहुत खून बहाने लगता है. उनकी ये हालत देखकर एडम के साथी भी हक्का बक्का रह जाते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई प्रेजेंटर एडम थॉर्न और को- प्रेजेंटर रॉब अललेवा (Rob Alleva) इस शो का हिस्सा थे. शो में थॉर्न ने अपने आप को पायथन से कटवाने का फैसला किया. सांप को बाहर निकालने से पहले उन्होंने अपने मुंह पर सुरक्षा हेलमेट पहना. अजगर ने बड़ी ही बेरहमी से थॉर्न को काट लिया जिसकी वजह से उन्हें बहुत ही गहरा घाव हो गया. सांप के दांत का नुकीला हिस्सा उनके स्किन में घुस गया. अल्लेवा ने बड़ी ही फुर्ती से थोर्न को अजगर के चंगुल से छुड़ाया. इस शूट का प्रोमो ऑनलाइन शेयर किया गया है, ये काफी डरावना है.

देखें डरावना वीडियो:

यह भी पढ़ें: शख्स सांप के साथ कर रहा था मस्ती, अजगर को आया गुस्सा, उसके बाद जो हुआ..देखें वायरल वीडियो

एडम थॉर्न एक वाईल्ड लाइफ बायोलोजिस्ट हैं और उनके को- प्रेजेंटर रॉब अललेवा एक प्रोफेशनल एनिमल हैंडलर हैं. इस जोड़ी को कई और खौफनाक रेंगनेवाले जानवरों के काटे गए दर्द के पैमाने पर परखा जाएगा. विभिन्न प्रकार के डंक की तीव्रता और अवधि को मापने के लिए 30-पॉइंट स्केल होगा. खतनाक अजगर के काटने के बाद थॉर्न का बहुत ज्यादा खून बहा गया, उनके घाव भरने एक लिए टांके लगाए गए. हालांकि अजगर में जहर नहीं होता, वे अपने नुकीले या दांतों से जहर शरीर में डालते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel