Asian Magumbo Hornet: बड़े स्तन वाले एशियन मैगम्बो हॉर्नेट उत्तरी अमेरिका में कर रहे हैं आक्रमण, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हॉर्नेट्स की आक्रामक प्रजाति एशियन मैगम्बो हॉर्नेट को देखा गया है, जो उत्तरी अमेरिका में हमला कर रही हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि इसके बड़े स्तन हैं. बड़े स्तनों वाले एशियाई मैगम्बो हॉर्नेट की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इसकी वास्तविकता कुछ और है.

उत्तरी अमेरिका में हॉर्नेट (Photo Credits: Twitter)

Asian Magumbo Hornet: किसी भी न्यूज अपडेट को फौरन पाने के लिए सोशल मीडिया से बेहतरीन प्लेटफॉर्म और भला क्या हो सकता है? हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल फेक खबरों और गलत जानकारियों को फैलाने के लिए भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. पिछले साल मर्डर हॉर्नेट्स के बारे में खबरें सामने आई थीं और अब दावा किया जा रहा है कि हॉर्नेट्स की आक्रामक प्रजाति एशियन मैगम्बो हॉर्नेट (Asian Magumbo Hornet) को देखा गया है, जो उत्तरी अमेरिका (North America) में हमला कर रही हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि इसके बड़े स्तन हैं. बड़े स्तनों वाले एशियाई मैगम्बो हॉर्नेट की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन इसकी वास्तविकता कुछ और है. इस तस्वीर ने अजीबो-गरीब प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया है. कुछ लोग इस तस्वीर को सच मान रहे हैं, जबकि फैक्ट चेक में पता चला है कि इस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.

कई ट्विटर यूजर्स एशियाई मैगम्बो हॉर्नेट की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह आक्रामक प्रजाति उत्तरी अमेरिका में हमला कर रही हैं, लेकिन इस खबर का कोई भी ऐसा स्रोत नहीं है जो इसकी पुष्टि करता हो या फिर इस कीट के बारे में अधिक जानकारी देता हो. तस्वीर में इस नई इनवेसिव प्रजाति के बड़े स्तनों को देखकर यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. ट्विटर यूजर नियोन लियोन (@Thegoryend) ने तस्वीर शेयर की है, जिसे 46,000 से भी अधिक लाइक्स, 18,000 रीट्वीट मिल चुके हैं.

देखें वायरल तस्वीर-

एक और तस्वीर

देखें असली तस्वीर

गौरतलब है कि जब इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए एक रिवर्स सर्च किया गया तो उससे पता चला कि यह तस्वीर साल 2018 की है. इस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है, जिसके कारण इस कीट के बड़े स्तन दिख रहे हैं. वास्प ऑन द विंडो (Wasp on the Window) नाम से वास्तविक चित्र को रेडिट पर पोस्ट किया गया था. यह भी पढ़ें: Nobita और Shizuka की हुई शादी, इमोशनल हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर किए ऐसे कमेंट्स

फैक्ट-चेकर साइट स्नोप्स (Fact-checker site Snopes) ने एंटोमोलॉजी के एक क्यूरेटोरियल सहायक से बात की, जिन्होंने बताया कि यह प्रजाति अस्तित्व में है, लेकिन निश्चित रूप से उनके बड़े स्तन नहीं है, जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है. इसके साथ ही यह ज्ञात नहीं है कि यह प्रजाति आक्रामक है या नहीं.

Fact check

Claim

एशियन मैगम्बो हॉर्नेट्स उत्तरी अमेरिका पर आक्रमण कर रहे हैं.

Conclusion

तस्वीर फेक है और इसे फोटोशॉप किया गया है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\