FACT CHECK: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग सड़क पर कीचड़ में फंसी एक वैन को ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच, सड़क धंस जाती है और वैन ट्रैक्टर समेत उसमें समा जाती है. इस वीडियो के साथ एक मजेदार कैप्शन चल रहा है, जिसमें लिखा है, 'अमेरिका क्या कहता था, क्या हो तुम?' इसके बाद दूसरा कट आता है जिसमें लिखा होता है, 'आज हम कहते हैं, तु कौन है बे?'
वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये एक्सीडेंट असली में हुआ है. लेकिन जब इस वीडियो की सच्चाई को परखा गया तो कहानी कुछ और ही निकली.
AI और एडिटिंग टूल्स का कमाल
अमेरिका क्या कहता था क्या हो तुम "
मेरे हाथ में होता तो इस लड़के को भारत रत्न दे देता! pic.twitter.com/oYwsDR4RfZ
— Bismillah (@indian786raja) August 2, 2025
ग्रोक ने वीडियो को फेक बताया
The video is fake—it's a satirical edit with overlaid text and emojis, not a real DD News interview. No credible sources confirm such an event. It's meant for humor, not facts.
— Grok (@grok) August 2, 2025
AI जनरेटेड है वायरल वीडियो
हमने इस वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI और एडिटिंग टूल्स से बनाया गया है. इसमें असली रिपोर्टिंग जैसा दिखाने के लिए फर्जी टेक्स्ट, इमोजी और न्यूज़ टेम्पलेट्स का इस्तेमाल किया गया है.
ग्रोक ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 'यह वीडियो फर्जी है. यह एक व्यंग्यात्मक संपादन है, जिसमें टेक्स्ट और इमोजीज का इस्तेमाल किया गया है, न कि डीडी न्यूज का कोई असली इंटरव्यू. कोई भी विश्वसनीय स्रोत ऐसी किसी घटना की पुष्टि नहीं करता. यह हास्य के लिए है, तथ्यों के लिए नहीं.
वीडियो का कोई आधिकारिक स्रोत नहीं
जरूरी बात यह है कि इस वीडियो को लोग DD न्यूज या किसी सरकारी चैनल की असली रिपोर्टिंग समझ बैठे हैं. लेकिन हकीकत यह है कि इस वीडियो का ऐसा कोई आधिकारिक स्रोत नहीं है जो इसकी पुष्टि करता हो. यह सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया एक मजाकिया वीडियो है.
असल में यह एक व्यंग्यात्मक वीडियो है जो भारत और अमेरिका के मौजूदा रिश्तों पर तंज कसता है. अगस्त 2025 में अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने की खबरों के बाद से सोशल मीडिया पर इस तरह के मजेदार कंटेंट की बाढ़ सी आ गई है.
वायरल वीडियो की सच्चाई जरूर परखें
ऐसे में जरूरत है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने से पहले उसकी सच्चाई जरूर परखें. क्योंकि हर मजेदार कंटेंट जरूरी नहीं कि असली हो.













QuickLY