नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट एक बार फिर से मंडराने लगा है. क्योंकि कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में जिन राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है. उन राज्यों की सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार भी चिंतित है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप पर एक फेक न्यूज वायरल हो रही है. वायरल न्यूज में दावा किया जा रहा है कि देश में एक बार फिर 29 फरवरी से 31 फरवरी 2021 तक तीन दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा हुई है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जो खबर वायरल हो रही है. उसमें दावा किया गया है कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देश में पूरी तरह से तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. वायरल फेक न्यूज में ग्रोसरी स्टोर तक भी लॉकडाउन के समय बंद रखने की बात कही गई है. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोलने की मिली अनुमति? गृह मंत्रालय ने किया फेक न्यूज का खंडन, कहा- देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
Breaking News: WHO declares total lockdown strictly for 3 days from 29th Feb to 31st Feb. Everything will be closed. Plan your grocery shopping accordingly 🚨🚨🚨 pic.twitter.com/FrisCuyaB3O
— Ymn tweets 🇮🇳 (@Halal_Professor) February 24, 2021
फेक न्यूज:
🚨🚨
Breaking News:
Total lockdown strictly for 3 days from 29th Feb to 31st Feb. Everything will be closed. Plan your grocery accordingly.
— AD'DEY (@Addey_33) February 24, 2021
वायरल फेक न्यूज :
#Breaking All India Lockdown Strictly For 3 Days.. From 29th Feb to 31st Feb ! Everything will Be Closed Including Grocery Stores.
— Karthik Keerthy (@Karthik_Keerthy) February 24, 2021
वहीं इस फेक खबर की जब लेटेस्टली की टीम ने सत्यता जांची तो मालूम पड़ा की यह खबर फेक है. क्योंकि फरवरी का महीना 28 दिन का होता है. लेकिन जो सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई है. उसमें लॉकडाउन की तारीख 29 से 31 फरवरी 2021 दी गई है. जबकि 29 का महिना लीप ईयर में आ आता है जो 2024 में आएगा. ऐसे में देश में तीन दिन का अब तक लॉकडाउन लगाने की सरकार की तरफ से कोई सूचना नहीं है. इसलिए लोग इस फेक खबर पर विश्वास ना करें और ना ही किसी दूसरे को शेयर करें.
Fact check
भारत में 29 से 31 फरवरी तक तीन दिन लग सकता है लॉकडाउन?
लॉकडाउन की खबर फेक हैं क्योंकि 29 का महिना लीप ईयर में आ आता है