Another Coronavirus Lockdown in India? भारत में 3 दिन यानि 29 से 31 फरवरी तक के लॉकडाउन की खबर है फेक, जानें वायरल न्यूज की सच्चाई
भारत में तीन दिन के लिए लग सकता है लॉकडाउन? (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संकट एक बार फिर से मंडराने लगा है. क्योंकि कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में जिन राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है. उन राज्यों की सरकारों के साथ ही केंद्र सरकार भी चिंतित है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप पर एक फेक न्यूज वायरल हो रही है. वायरल न्यूज में दावा किया जा रहा है कि देश में एक बार फिर 29 फरवरी से 31 फरवरी 2021 तक तीन दिन के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा हुई है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जो खबर वायरल हो रही है. उसमें दावा किया गया है कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देश में पूरी तरह से तीन दिन के लिए  लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है.  वायरल फेक न्यूज में ग्रोसरी स्टोर तक भी लॉकडाउन के समय बंद रखने की बात कही गई है. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोलने की मिली अनुमति? गृह मंत्रालय ने किया फेक न्यूज का खंडन, कहा- देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद

फेक न्यूज:

वायरल फेक न्यूज :

वहीं इस फेक खबर की जब लेटेस्टली की टीम ने सत्यता जांची तो मालूम पड़ा की यह खबर फेक है. क्योंकि फरवरी का महीना 28 दिन का होता है. लेकिन जो सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई है. उसमें लॉकडाउन की तारीख 29 से 31 फरवरी 2021 दी गई है.  जबकि 29 का महिना लीप ईयर में आ आता है जो 2024 में आएगा. ऐसे में देश में तीन दिन का अब तक लॉकडाउन लगाने की सरकार की तरफ से कोई सूचना नहीं है. इसलिए लोग इस फेक खबर पर विश्वास ना करें और ना ही किसी दूसरे को शेयर करें.

 

Fact check

Another Coronavirus Lockdown in India? भारत में 3 दिन यानि 29 से 31 फरवरी तक के लॉकडाउन की खबर है फेक, जानें वायरल न्यूज की सच्चाई
Claim :

भारत में 29 से 31 फरवरी तक तीन दिन लग सकता है लॉकडाउन?

Conclusion :

लॉकडाउन की खबर फेक हैं क्योंकि 29 का महिना लीप ईयर में आ आता है

Full of Trash
Clean