ड्रग्स देकर 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार, आरोपी ने शव को हॉस्पिटल के सामने कचरे में फेंका
13 वर्षीय क्लो रिकार्ड, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक:

कार्लोस रिवेरा (Carlos Rivera) को नाबालिग बच्ची से रेप और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी 20 मई को क्लो रिकार्ड (Chloe Ricard ) नाम की 13 साल की बच्ची की लाश को लॉरेंस जनरल हॉस्पिटल (Lawrence General hospital ) के सामने एक कार से कचरे की तरह फेंक कर चला गया था. हॉस्पिटल के गेट के बाहर क्लो की रहस्यमई तरीके से लाश मिलने के बाद पुलिस हैरान थी. छानबीन के बाद पुलिस आरोपी रिवेरा तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. रिवेरा की गिरफ्तारी के मद्देनजर, लड़की के पड़ोसियों ने उसके कथित व्यवहार की निंदा की और उसे एक 'जानवर' कहा.' पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन क्लो ने अपने मां-बाप को बताया था कि वो अपने दोस्त के घर पर है जबकि वास्तव में वो रिवेरा के अपार्टमेंट में थी. आरोपी ने बच्ची के लिए कथित रूप में 'क्लास बी' का ड्रग खरीदा. जिसे पुलिस कोकीन (cocaine), क्रैक (crack), मेथ (meth), या ऑक्सीकोटीन (Oxycontin) के रूप में परिभाषित करती है. हालांकि उन्होंने ये बात नहीं बताई कि कौन से ड्रग्स लड़की को दिए गए थे.

रिवेरा पर 14 साल की छोटी बच्ची से अभद्रता का आरोप भी लगाया गया है, जो एक यौन अपराध है  क्लो के सौतेले पिता, ब्रायन डोलन ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की मौत का जिम्मेदार रिवेरा ही है. डोलन ने कहा कि रिवेरा ने क्लो की बॉडी को हॉस्पिटल के सामने कचरे की तरह फेंक दिया इस बात से अब तक मैं हैरान हूं. क्लो की मां, देबराह गोल्डस्मिथ-डोलन, ने WBZ के साथ एक इंटरव्यूर के दौरान रिवेरा को एक मैसेज दिया, उन्होंने कहा कि रिवेरा ने ‘मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी', अगर मेरी बेटी बीमार थी तो उसे सिर्फ एक एम्बुलेंस को ही कॉल करना था'. 'उसकी जान बचाने के लिए उसे कुछ करना चाहिए था'.

अधिकारियों का कहना है कि उस समय अपार्टमेंट में क्लो के अलावा एक दूसरी लड़की भी मौजूद  थी. हालांकि पुलिस अब तक उसकी पहचान नहीं कर पाई है. आरोपी रिवेरा पर 14 साल की नाबालिग के साथ अभद्रता का भी आरोप है. क्लो की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है क्योंकि बॉडी का अब तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें: शिकागो: मां बेटी ने मिलकर की गर्भवती महिला की हत्या, पेट काटकर निकाला बच्चा, देखें वीडियो

मंगलवार 28 मई से आरोपी लॉरेंस जिला न्यायालय में 750,0000 डॉलर के बांड पर जेल में बंद है. क्लो के अंतिम संस्कार में मदद के लिए GoFundMe अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में सोमवार दोपहर तक 879 डॉलर की मदद मिली.