मोबाइल रिपेरिंग शॉप में कूदकर घुस गया गुस्सैल सांड, बाल-बाल बचा काउंटर के बाहर खड़ा शख्स (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल सांड कूदकर मोबाइल रिपेरिंग शॉप में पहुंच जाता है. उस दौरान काउंटर के पास एक शख्स खड़ा दिखाई देता है, जिसकी जान बाल-बाल बच जाती है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कभी हैरानी होती है तो कभी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. खासकर जानवरों से जुड़े वीडियो लोगों को काफी रोमांचित करते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल सांड (Angry Bull) कूदकर मोबाइल रिपेरिंग शॉप (Mobile Repairing Shop) में पहुंच जाता है. उस दौरान काउंटर के पास एक शख्स खड़ा दिखाई देता है, जिसकी जान बाल-बाल बच जाती है. इस वीडियो को देखकर पहले तो आपको डर लगेगा, लेकिन फिर आपके चेहरे पर मुस्कान भी आ जाएगी, इसलिए इसे बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो को laughtercolours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. दुकान में घुसने के बाद सांड शांत हो जाता है और उसे समझ नहीं आता है कि अब वो काउंटर से बाहर कैसे निकले. हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- आज फोन तेरा भाई रिपेयर करेगा, जबकि दूसरे ने लिखा है- अरे कुछ नहीं वो हिस्ट्री क्लियर करना भूल गया था. यह भी पढ़ें: जंगली भैंस पर जानलेवा हमला करना शेर को पड़ा भारी, Viral Video में देखें कैसे भागने पर मजबूर हुआ जंगल का राजा
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी दुकान के अंदर दो लोग मोबाइल फोन रिपेयर कर रहे हैं. दुकान के काउंटर पर एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिससे सबके होश उड़ जाते हैं. अचानक से एक सांड काउंटर को फांदकर सीधे दुकान के अंदर छलांग लगाता है. इस दौरान काउंटर पर खड़ा एक शख्स बाल-बाल बच जाता है, जबकि अंदर मौजूद दोनों युवक कोने में दुबक जाते हैं. सांड दुकान में मौजूद फोन और बाकी सामान को पूरी तरह से फैला देता है.