गजब! क्या आपने कभी देखा है इतना खूबसूरत और रंगीन बत्तख, सुंदरता देख आप भी कहेंगे- ये प्रकृति का चमत्कार

कुदरत के करिश्मे का एक जीता जागता उदाहरण पेश करने वाला मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक खूबसूरत और रंगीन बत्तख की सुंदरता लोगों का मन मोह रही है. लोग इस बत्तख की सुंदरता को देखकर इसे प्रकृति का चमत्कार बता रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे मैंडरिन डक को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे किसी कैनवस पर अलग-अलग रंगों की छटा बिखरी हुई हो.

खूबसूरत बत्तख (Photo Credits: Twitter)

Mandarin Duck Viral Video: कुदरत अपने आप में न जाने कितने रहस्य समेटे हुए है. कुदरत के कई रहस्य जहां डराने वाले हैं तो कई इतने सुंदर और मनमोहक हैं कि उनसे नजरें हटा पाना भी मुश्किल सा लगता है. समय-समय पर कुदरत अपने चमत्कारों से लोगों को अवगत भी कराती रहती है, जिसे देखने के बाद लोगों के दिल और दिमाग आश्चर्य से भर जाते हैं. कुदरत के करिश्मे का एक जीता जागता उदाहरण पेश करने वाला मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक खूबसूरत और रंगीन बत्तख (Duck) की सुंदरता लोगों का मन मोह रही है. लोग इस बत्तख की सुंदरता को देखकर इसे प्रकृति का चमत्कार बता रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे मैंडरिन डक (Mandarin Duck) को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे किसी कैनवस पर अलग-अलग रंगों की छटा बिखरी हुई हो.

इस वीडियो को ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 1.2M व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 27 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं 27 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वाह लगभग अवास्तविक लग रहा है, सुंदर. दूसरे यूजर ने कहा कि यह वास्तव में अद्भुत और शानदार रूप से सुंदर है. यह भी पढ़ें: अपने साथी को बचाने के लिए बत्तख ने पानी में लगाई छलांग, दोनों की दोस्ती देख कायल हुए लोग (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में मंदारिन बत्तख की सुंदरता देखते ही बन रही है और प्रकृति के इस अद्भुत करिश्मे को देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं. मंदारिन बत्तख बेहद दुर्लभ माने जाते हैं, इसलिए इस जीव के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. इनके पंख काफी मजबूत होते हैं और पहले इस अनोखे बत्तख को शादी के अवसर पर दुल्हन को उपहार के तौर देने की परंपरा निभाई जाती थी.

Share Now

\