गजब! जादुई चटाई पर अलादीन की तरह उड़ते शख्स को देख उड़े लोगों के होश, Viral Video देख आप भी कहेंगे ये सच है या सपना

अलादीन और उसकी जादुई चटाई का भले ही वास्तविक जीवन से कोई लेना-देना न हो, लेकिन दुबई की सड़कों पर जादुई चटाई पर अलादीन की तरह उड़ते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है और आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह सच है या फिर कोई सपना.

अलादीन की तरह जादुई चटाई पर उड़ता शख्स (Photo Credits: YouTube)

Aladdin and His Magic Mat Viral Video: अपने बचपन में आपने यकीनन अलादीन और उसकी जादुई चटाई (Magic Mat) की कहानियां पढ़ी या सुनी होंगी. अलादीन (Aladdin) की जादुई दुनिया (Magic World) का भले ही वास्तविकता से कोई नाता नहीं है, लेकिन उस पर आधारित टीवी शो देखने और उससे जुड़ी कहानियां पढ़ने में अधिकांश लोगों की दिलचस्पी रही है. अलादीन के पास एक जादुई चटाई थी, जिस पर सवार होकर वो पल भर में किसी भी जगह पर पहुंच जाता था, लेकिन अगर आपको ऐसा कोई नजारा हकीकत में देखने को मिल जाए तो क्या आपको अपनी आंखों पर यकीन होगा? जी हां, अलादीन और उसकी जादुई चटाई का भले ही वास्तविक जीवन से कोई लेना-देना न हो, लेकिन दुबई (Dubai) की सड़कों पर जादुई चटाई पर अलादीन की तरह उड़ते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है और आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि यह सच है या फिर कोई सपना.

इस वीडियो को यूट्यूब पर RhyzOrDie नाम के शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स अलादीन जैसे कपड़े पहनकर जादुई चटाई पर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. भीड़भाड़ वाली जगह से लेकर गाड़ियों से व्यस्त सड़क पर और पानी में जादुई चटाई पर सैर करते इस अलादीन को जिसने भी देखा उसकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं. किसी को भी इस नजारे पर यकीन नहीं हो रहा था, लिहाजा कई लोग इस हैरान करने वाले नजारे को अपने कैमरे में कैद करते दिखे. वीडियो देखने के बाद हर कोई एक ही सवाल कर रहा है कि क्या यह सच में जादुई चटाई है जो हवा में उड़ रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लड़की ने खाए आग वाले गोलगप्पे, वीडियो देख लोग हुए हैरान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक शख्स अलादीन की पोशाक में जादुई चटाई पर उड़ रहा है. दरअसल, वीडियो में नजर आ रहा शख्स खुद यूट्यूबर RhyzOrDie ही है, जो कि अरेबियन नाइट्स थीम के कंटेंट बनाता है. इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में इस जादुई चटाई पर अलादीन की तरह सफर करने का यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने किस तरह से व्हाइट और सुनहरी पगड़ी के साथ एक व्हाइट कलर का गाउन पहना है. उन्हें जमीन से थोड़ा ऊपर उड़ते देख लोगों की हैरानी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. जमीन से थोड़ा ऊपर उड़ने के साथ-साथ उन्हें पानी में भी जादुई चटाई पर उड़ते हुए देखा गया. यह वीडियो न सिर्फ लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है, बल्कि उनके होश भी उड़ा रहा है.

Share Now

\