Lions vs Buffalo Viral Video: सच्चे दोस्त (True Friends) तो वही होते हैं जो जरूरत पड़ने में अपने दोस्त के काम आ सकें और उसकी मदद कर सकें. कहते हैं दोस्ती खून के रिश्तों से भी ऊपर होती है. अब यह जरूरी तो नहीं है कि इंसानों के बीच ही दोस्ती (Friendship) का मजबूत रिश्ता हो, क्योंकि कई जानवर भी समय-समय पर अपनी दोस्ती का अद्भुत उदाहरण पेश करते रहे हैं. इसी कड़ी में एक भैंस (Buffalo) पर शेरों के झुंड (Herd of Lions) के हमले का एक दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भैंस के साथी न सिर्फ समय पर उसकी मदद करने के लिए पहुंचते हैं, बल्कि शेरों (Lions) के झुंड को भी ऐसा सबक सिखाते हैं जिसे वो जीवन भर नहीं भूल पाएंगे. भैंसों का यह झुंड न सिर्फ अपने साथी से दोस्ती निभाता है, बल्कि उसे दुश्मनों का शिकार होने से भी बचाता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- दोस्ती हमेशा एक प्यारी जिम्मेदारी होती है, अवसर कभी नहीं. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने इस वीडियो के लिए खलील जिब्रानी को क्रेडिट दिया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 53.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 733 रीट्वीट और 4.1k लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: Zebra Vs Lion: अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर से जा भिड़ी मां जेब्रा, जंगल के राजा को मारी ऐसी किक कि उसे माननी पड़ी हार (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
“Friendship is always a sweet responsibility, never an opportunity.” – Khalil Gibran
VC:In the clip pic.twitter.com/bCyCjngnuX
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 2, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में एक पेड़ के नीचे भैंस को शेरों के झुंड ने चारों ओर से घेर रखा है. ये सभी शेर भैंस पर सवारी करके उसका शिकार करने की कोशिश करते हैं. वो लगातार भैंस को जमीन पर गिराने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन भैंस भी अपनी पूरी ताकत लगाकर उन्हें अपने ऊपर हावी होने से रोकने का प्रयास करती है. हालांकि इस दौरान भैंस जोर से चिल्लाती है और तभी उसकी आवाज सुनकर एक भैंसा तेजी से शेरों की तरफ आता है और उन पर हमला कर देता है. अचानक हुए हमले से बचने के लिए शेरों का झुंड भैंस को छोड़कर यहां वहां भागने लगता है, फिर कुछ ही देर बाद भैंसों का पूरा झुंड मौके पर पहुंच जाता है और शेरों को मैदान छोड़कर उल्टे पांव भागना पड़ता है.