भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिया 'वो बुलाती है मगर...' का जवाब, नया गाना 'मैं ना बुलाया इधर आने का नहीं' गाकर शेयर किया ये Video

राहत इंदोरी की कविता 'वो बुलाती है मगर जाने का नहीं' हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी जिसे सुनने के आबाद लोग इसे काफी पसंद करने लगे और फिर क्या था? बाजार में इसके कई सारे वर्जन्स बनाकर रिलीज किये गए. भोजपुरी से लेकर अलग-अलग भाषाओं में इस कविता पर गाने बनाए गए.

अक्षरा सिंह (Photo Credits: Instagram)

Akshara Singh New Bhojpuri Song: राहत इंदोरी की कविता 'वो बुलाती है मगर जाने का नहीं' (Wo Bulati Hai Magar Jaane Ka Nahi) हाल ही में इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी जिसे सुनने के आबाद लोग इसे काफी पसंद करने लगे और फिर क्या था? बाजार में इसके कई सारे वर्जन्स बनाकर रिलीज किये गए. भोजपुरी (Bhojpuri) से लेकर अलग-अलग भाषाओं में इस कविता पर गाने बनाए गए. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी इस कविता के बोल को लेकर कई मीम्स देखने को मिले थे. अब भोजपुरी जगत की हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने इस गाने के बोल 'वो बुलाती है मगर जाने का नहीं' का जवाब दिया है.

अक्षरा ने इसे लेकर अपना नया गाना बनाया जिसका उन्होंने टाइटल रखा है, "इधर आने का नहीं." अपने इस नए गाने के कुछ बोल सुनाते हुए अक्षरा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो येलो रंग की टी-शर्ट पहनकर गाने की चंद लाइनें गाती हुई नजर आ रही हैं.

Bhojpuri Song: जमकर वायरल हो रहा है आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये नया रोमांटिक गाना, 29 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

अक्षरा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, "इधर आने का नहीं, जल्द आ रहा है वीडियो सॉन्ग के साथ." इस गाने में अक्षरा गा रही हैं, "पहले आप हम पे मरते हैं फिर हम आप पे मरते हैं, जब हम आप पे मरते हैं तो आप कहीं और मरते हैं, कहते जो बुलाती है मगर जाने का नहीं, तो सुन, हम बुलाइबे नहीं किये, इधर आने का नहीं, मैंने ना बुलाया का नहीं इधर आने का नहीं."

यहां सुनें ये पूरा गाना:

गौरतलब है कि इस गाने का ऑडियो अक्षरा ने पहले ही रिलीज कर दिया था और अब जल्द ही इसका म्यूजिक वीडियो लेकर आ रही हैं. इस गाने को यूट्यूब पर 91 लाख से भी ज्यादा लोग सुन चुके हैं और इसी से पता चलता है कि ये दर्शकों के बीच काफी हिट रहा है.

Share Now

\