कोरोनावायरस से संक्रमित पत्नी की सेवा करते 87 वर्षीय शख्स का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आप भी हो जाएंगे भावुक
सोशल मीडिया पर एक 87 वर्षीय चीनी व्यक्ति की वीडियो वायरल हो रहा है जिसे नोवेल कोरोनावायरस के साथ डायग्नोज किया गया है, वो खुद बीमार होते हुए कोरोनावायरस से संक्रमित अपनी पत्नी की देखभाल कर रहा है. इस वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो उठे हैं.
बीजिंग: चीन (China) में कोरोनावायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरस संक्रमण (Virus Infection) के रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं और मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चीन के वुहान (Wuhan) से फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बाद इसके संक्रमण की कई खबरें सामने आई हैं जो दिल दहला देने वाली हैं. इन घटनाओं के बीच एक बुजुर्ग चीनी (Chinese Man) दपंत्ति का बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल (Emotional Viral Video) हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक 87 वर्षीय चीनी व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) (Novel Coronavirus) के साथ डायग्नोज किया गया है, वो खुद बीमार होते हुए कोरोनावायरस से संक्रमित अपनी पत्नी की देखभाल कर रहा है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो उठे हैं.
कोरोनावायरस से संक्रमित पत्नी की सेवा करते 87 वर्षीय चीनी व्यक्ति के इस इमोशनल वीडियो को पीपल्स डेली चाइना ने शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ लिखा है- मैं आपको हमेशा प्यार करूंगा, हर एक दिन और हमेशा के लिए... COVID19 के साथ 87 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपनी पत्नी से मिलने के लिए उसके वार्ड में पहुंचा और अपनी पत्नी को भोजन और पानी दिया... इसके साथ ही उम्मीद जताई कि वो जल्दी ठीक हो जाएगी.
देखें वीडियो-
पीपल्स डेली चाइना के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति को उसकी पत्नी के बगल वाले वार्ड में भर्ती कराया गया था और उसकी देखभाल के लिए वो अपनी पत्नी के वार्ड में पहुंचा. इस वायरल वीडियो में आप बुजुर्ग व्यक्ति के हाथ में एक इन्फ्यूजन बोटल देख सकते हैं. यह व्यक्ति अस्पताल के बिस्तर पर लेटी अपनी पत्नी को खाना और पानी दे रहा है. यह भी पढ़ें: चीनी वसंत महोत्सव के दौरान होने वाली शादियों पर मंडराया कोरोनावायरस का खतरा, अपनी शादी स्थगित करने पर मजबूर हुए कई कपल्स
गौरतलब है कि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने इस बुजुर्ग दंपत्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इस इमोशनल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है- मुझे उम्मीद है कि प्यार इस वायरस को दूर कर देगा. एक अन्य यूजर ने लिखा है- जो कुछ भी होगा दोनों एक साथ होंगे, ऐसा प्यार कभी कहीं नहीं देखने को मिलेगा.