अद्भुत! जंगल में सैर कर रहे दुर्लभ सफेद हिरण के जोड़े ने जीता दिल, नजारा देख लोगों को रामायण काल की आई याद (Watch Viral Video)
दुर्लभ सफेद हिरण (Photo Credits: Twitter)

Rare White Deer Viral Video: आपने वैसे तो सोशल मीडिया पर हिरणों (Deers) के अनगिनत वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सफेद हिरण (White Deer) देखा है? जी हां, वैसे तो दुनियाभर में हिरणों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, पर इन तमाम प्रजातियों में सफेद हिरण को सबसे दुर्लभ और अद्भुत माना जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर अति दुर्लभ सफेद हिरण Rare White Deer) की जोड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो जंगल में सैर करते नजर आ रहे हैं. सैर करते सफेद हिरण की जोडी को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए हैं और कई लोगों को तो इस नजारे को देखने के बाद रामायण काल (Ramayana Era) की याद आ गई है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कई बार आपने जितनी प्रार्थना की है, ईश्वर उससे कही अधिक आपको देता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो 12.9K व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इसे 197 रीट्वीट और 1,627 लाइक्स मिले हैं. इस पर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे रामायण और सुंदर सुनहरे मृग की याद आ गई. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- क्या ये वही सुनहरे मृग हैं. यह भी पढ़ें: Viral Pic: क्या आपने कभी सफेद हिरण देखा है? सोशल मीडिया पर बार-बार देखी जा रही है यह वायरल तस्वीर

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सफेद हिरण का जोड़ा घने जंगल में सैर कर रहा है. उस पर सुबह की सुनहरी धूप जैसे ही उनके शरीर पर पड़ती है, वैसे ही हिरणों को देखकर लगता है कि वो सुनहरे हो गए हैं. ऐसे में इस अद्भुत नजारे को देखकर अधिकांश लोगों को रामायण काल के उस हिरण की याद आ गई है, जिसे देख माता सीता उस पर मोहित हो गई थीं और श्रीराम से उस हिरण को लाने के लिए कहा था.