Alien Temple in Tamil Nadu: तमिलनाडु में युवक ने बनवाया एलियंस का मंदिर, कहा- प्राकृतिक आपदाओं से करेंगे रक्षा- VIDEO
तमिलनाडु के सलेम जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां मल्लामुपंबट्टी के रहने वाले लोगनाथन अपने गांव में एलियन (दूसरी दुनिया के लोग) का मंदिर बनवा रहे हैं. उनका कहना है कि दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं में लगातार बढ़ रही है. इन आपदाओं को रोकने की शक्ति केवल एलियंस के पास ही है.
Alien Temple in Tamil Nadu: तमिलनाडु के सलेम जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां मल्लामुपंबट्टी के रहने वाले लोगनाथन अपने गांव में एलियन (दूसरी दुनिया के लोग) का मंदिर बनवा रहे हैं. उनका कहना है कि दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं में लगातार बढ़ रही है. इन आपदाओं को रोकने की शक्ति केवल एलियंस के पास ही है. इसलिए उन्होंने एलियन का मंदिर बनाने का फैसला लिया. लोगनाथन हर दिन इस मंदिर में एलियन की पूजा भी करते हैं. इस मंदिर का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है, जो कुछ ही महीनों में संपन्न हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण 2021 से चल रहा है. यह मंदिर लोगनाथन के गुरु सिद्ध भाग्य की जीवसमाधि के पास स्थित है. लोगनाथन ने कहा कि अभी तक कहीं भी एलियन के लिए मंदिर नहीं बनाया गया है. यही कारण है किइस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Elon Musk On Aliens: लापता विमान के पीछे एलियंस का हाथ? MH370 के ड्रोन वीडियो पर एलन मस्क ने खोला राज
तमिलनाडु में युवक ने बनवाया एलियंस का मंदिर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलियन का मंदिर बनाने वाले लोगनाथन ने यह भी दावा किया है कि उनकी एलियन से बात होती है. उन्होंने पहले एलियंस से बात की है और उनकी अनुमति से यह मंदिर बनवाया है. उनका मानना है कि एलियन हमारी सभी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एलियन के अस्तित्व पर ईमानदारी से विश्वास करना होगा, फिर अगर आप 22 मिनट तक ध्यान करेंगे, तो आपको वह मिल जाएगा जिसकी आपको जरूरत है. जानकारी के मुताबिक, करीब तीन चौथाई एकड़ जमीन पर बनाए जा रहे इस मंदिर में एलियंस के अलावा भगवान शिव, माता पार्वती, माता काली और भगवान मुरुगन जैसे देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं.