शख्स ने अपने पालतू कुत्ते से तुड़वाए ढेर सारे अखरोट, अचानक बदला डॉग का मिजाज और फिर... (Watch Viral Video)

अपने दांतों से अखरोट तोड़ते एक पालतू कुत्ते का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स अपने पालतू कुत्ते से ढेर सारे अखरोट तुड़वाता है, लेकिन फिर अचानक से कुत्ते का मूड बदल जाता है और वो कुछ ऐसा करता है, जिसे देखने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे. यह मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

शख्स ने कुत्ते से तुड़वाए अखरोट (Photo Credits: Instagram)

Dog Funny Viral Video: कई लोग अपने घरों में कुत्ते (Dog) पालते हैं और उन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह प्यार करते हैं, बदले में कुत्ते भी अपने मालिक के प्रति ईमानदारी से वफादारी निभाते हैं. यहां तक कि वो अपने मालिक के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं. कुत्ते जहां अपने मालिक के साथ मस्ती करते हैं तो घर के कामों में उनका हाथ भी बटाते है. इसी कड़ी में अपने दांतों से अखरोट (Walnut) तोड़ते एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में शख्स अपने पालतू कुत्ते से ढेर सारे अखरोट तुड़वाता है, लेकिन फिर अचानक से कुत्ते का मूड बदल जाता है और वो कुछ ऐसा करता है, जिसे देखने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे. यह मजेदार वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर _cute_and_funny_animals_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस मजेदार वीडियो पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- प्लीज इस कुत्ते के साथ ऐसा मत करो, जबकि एक अन्य ने लिखा है- ये कितना क्यूट है. यह भी पढ़ें: Viral Video: पेट डॉग ने गैस स्टोव किया ऑन, घर में लगी आग, देखें भयावह वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पालतू कुत्ते के आगे एक प्लेट रखी है, जिसमें ढेर सारे अखरोट नजर आ रहे हैं. इस कुत्ते के बगल में एक शख्स मौजूद है, जो एक-एक कर अपने कुत्ते के दांतों से अखरोट तुड़वाने लगता है, जैसे ही कुत्ता अखरोट तोड़ता है वो उसे बाहर निकालकर खा लेता है. कुछ देर तक यह सिलसिला ऐसे ही चलता है, फिर कुत्ते का मूड बदल जाता है और वो सिर हिलाते हुए अखरोट तोड़ने से इनकार कर देता है. वो अखरोट तोड़ने से मना करने के बाद भौंकते हुए वहां से भाग जाता है.

Share Now

संबंधित खबरें

\