Python Rescue Viral Video: दुनिया भर में सांपों (Snakes) की कई खतरनाक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई प्रजातियों के बारे में हम जानते भी नहीं हैं, लेकिन जिन प्रजातियों को लोग जानते हैं उनके कभी न कभी रिहायशी इलाकों (Residential Area) में दर्शन भी हो जाते हैं. बात करें अजगर (Python) की तो, ये भले ही जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन अपने विशालकाय शरीर से शिकार को दबोचकर उसका काम तमाम करने में माहिर होते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर नाले में फंसे एक अजगर का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स बेखौफ होकर उसे रेस्क्यू करता नजर आ रहा है. अजगर को रेस्क्यू करने के इस रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildlife011 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. यूजर्स इस विशालकाय अजगर को रेस्क्यू करते देख हैरान हो रहे हैं, क्योंकि इतने बड़े सांप को रेस्क्यू करना न तो आसान है और न ही सबके बस की बात है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गले में एक साथ कई सांपों को लटका कर करतब दिखाने लगा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर नाले में फंस गया, जिसे बाहर निकालने के लिए कुछ लोगों ने रस्सी का सहारा लिया है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स ने नाले में रस्सी लटका रखी है और अचानक से अजगर उसमें मुंह डालता है, जिसके बाद शख्स रस्सी को जोर से ऊपर की तरफ खींचने लगता है. रस्सी के सहारे लोग उसे बाहर निकालने की कोशिश करते हैं और कफी मशक्कत बाद आखिरकार सांप नाले से बाहर निकल पाता है.