Hyderabad: नशे में धुत शख्स ने पेट्रोल पंप पर लगाई आग, एक महिला और उसका बच्चा बाल-बाल बचे; VIDEO

हैदराबाद के नाचाराम इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक पेट्रोल पंप पर शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने पेट्रोल भरते समय लाइटर जला दिया. इस घटना में एक महिला और उसका बच्चा बाल-बाल बच गए.

Photo- X/@sudhakarudumula

Hyderabad Viral Video: हैदराबाद के नाचाराम इलाके से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां एक पेट्रोल पंप पर शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने पेट्रोल भरते समय लाइटर जला दिया. इस घटना में एक महिला और उसका बच्चा बाल-बाल बच गए. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि महिला और बच्चा आग की लपटों से डरकर पीछे हट रहे हैं. जबकि नशे में चूर चिरन ने आग पर लात मारकर उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग महिला और उसके बच्चे के पास पहुंच गई. हालांकि, वे समय रहते सुरक्षित निकल गए.

इस घटना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिहार के रहने वाले दो लोगों चिरन और अरुण को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगजनी और विस्फोटक से नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढें: Hyderabad Rape Case: हैदराबाद में ऑटो-रिक्शा चालक ने महिला से बलात्कार किया

नशे में धुत शख्स ने पेट्रोल पंप पर लगाई आग

नाचाराम पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जी. रुदवीर कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे चिरन नशे की हालत में पेट्रोल पंप पर पहुंचा और उसके हाथ में लाइटर था. पंप पर काम करने वाले अरुण ने मजाक करते हुए चिरन से पूछा कि क्या वह लाइटर जलाने वाला है? इसके बाद उसने चिरन को चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो लाइटर जलाकर दिखाए. अरुण की चुनौती को मानते हुए चिरन ने लाइटर जला दिया, जिसके चलते अचानक आग भड़क गई. घटना के वक्त दोनों नशे की हालत में थे.

पुलिस ने यह भी कहा कि यह घटना एक भीषण हादसे में बदल सकती थी, क्योंकि यह इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है और वहां भारी यातायात रहता है.  अब सवाल उठता है कि क्या इन लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज नहीं होना चाहिए?

Share Now

\