अपनी जान बचाने के लिए भागकर गाय सीधे पहुंच गई वॉटर पार्क, फिर उसने जो किया… देखें हैरान करने वाला Viral Video
एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय बूचड़खाने से अपनी जान बचाने के लिए गाय दौड़ लगाती है और सीधे एक वॉटर पार्क पहुंच जाती है. वॉटर पार्क में गाय कुछ ऐसा करती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जाहिर कर रहे हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) के दिलचस्प वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जो कई बार इतने मजेदार होते हैं कि चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, जबकि कई वीडियो ऐसे होते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. दरअसल, जब किसी जानवर की जान खतरे में पड़ जाती है तो वो खुद को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गाय (Cow) बूचड़खाने से अपनी जान बचाने के लिए दौड़ लगाती है और सीधे एक वॉटर पार्क (Water Park) पहुंच जाती है. वॉटर पार्क में गाय कुछ ऐसा करती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जाहिर कर रहे हैं.
यूट्यूब पर शेयर किया गया यह वीडियो ब्राजील (Brazil) का बताया जा रहा है, जहां बूचड़खाने से एक गाय भागकर पास में मौजूद एक वॉटर पार्क पहुंच जाती है. इस वॉटर पार्क में मौजूद एक स्विमिंग पूल स्लाइड पर गाय छिपने की कोशिश करती है. वो वॉटर स्लाइड में चालाकी से छिपकर बैठने की कोशिश करती है, लेकिन धीरे-धीरे स्लाइड पर फिसलकर नीचे जाने लगती है. यह भी पढ़ें: प्यासी गाय ने प्यास बुझाने के लिए लगाया गजब का दिमाग, सींग से नल खोला और पानी पीने के बाद किया बंद (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
घटना रियो डी जेनेरियो से करीब 800 किलोमीटर दूर स्थित नोवा गरांडा इलाके की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस गाय को पास में मौजूद बूचड़खाने में ले जाया जा रहा था, तभी वो अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकली. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस गाय की काफी चर्चा हो रही है. कई लोग इस गाय को टोबेगो कहकर पुकार रहे हैं, पुर्तगाली में जिसका मतलब स्लाइड होता है. गाय के सुर्खियों में आने के बाद इस वॉटर पार्क के मालिक ने उसे अपना पालतू जानवर बना लिया है.