Viral Video: सिकंदराबाद पार्क में कचरे में मिला 14 फीट लंबा विशालकाय सांप, राहगीरों में मची खलबली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

सिकंदराबाद (Secunderabad) के रेल निलयम कॉलोनी पार्क (Rail Nilayam Colony Park) में मंगलवार की सुबह राहगीरों के बीच उस वक्त खलबली मच गई, जब कचरे के ढेर में से अचानक एक विशालकाय सांप (Giant Snake) बाहर निकल आया. सांप को देखने के बाद राहगीरों में हड़कंप मच गया और उन्होंने इसकी सूचना सांप (Snake) पकड़ने वाले की दी. सूचना मिलते ही स्नैक कैचर मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू किया. बताया जा रहा है कि सांप की लंबाई करीब 14 फीट है और इस विशालकाय पहाड़ी सांप को पार्क में कूड़ा बीनने के दौरान देखा गया.

देखें वीडियो-